Home समाचार मनोहारी गणेश प्रतिमा व स्थल झांकी देखने लोगों की उमड़ रही भीड़

मनोहारी गणेश प्रतिमा व स्थल झांकी देखने लोगों की उमड़ रही भीड़

115
0

आशीर्वाद मंडल गंज चौक में मेले जैसा माहौल, विसर्जन झांकी बनाने की तैयारी में जुटी समितियां
राजनांदगांव(दावा)। भादो मास के चतुर्थी के दिन शहर सहित अंचल भर में विराजे गणेश प्रतिमाओं को देखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। संस्कारधानी में तो गणेशोत्सव पर्व को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। शहर के चौक-चौराहों से लेकर मुख्य लाइनों व गली-मुहल्लों में बनाए गये आकर्षक पंडालों में एक से बढक़र एक आकर्षक व भव्य गणेश प्रतिमाएं विराजित की गई है जिसके दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ उमडऩे लगी है।

बता दे कि कोरोनाकाल की कष्टकारी समय गुजर जाने के बाद शहर सहित अंचल भर में गणेश पर्व की धूम है। कोरोना की बंदिश हटने से लोगों में उत्साह व उल्लास का माहौल बना हुआ वही मौसम भी अनुकूल होने के चलते शहर में जगह-जगह विराजित मनोहारी गणेश प्रतिमाएं व स्थल सजावट व झांकी व झांकी देखने लोग पहुंच रहे है। गणेशोत्सव समितियों द्वारा विसर्जन झांकियों का भी निर्माण किया जा रहा है। बाल समाज, तिरंगा मंडल, सिंधु मंडल, नवयुवक मंडल, बाल समाज मित्र मंडल, नवरत्न मंडल सहित लगभग दो दर्जन से ज्यादा गणेशोत्सव समितियां विसर्जन झांकी निर्माण के कार्य में जुटी हुई है।

गंज चौक में मेले जैसा माहौल
बताते चले कि गंज चौक स्थित गणेशोत्सव समिति आशीर्वाद मंडल अपने स्थल सजावट, मनोहारी शिव परिवार वाली गणेश प्रतिमा व स्थल झांकी सहित गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश स्थापना की भव्य शोभायात्रा के लिए शहर में एक अलग ही स्थान बनाए हुए है। इस वर्ष आशीर्वाद मंडल में अंजता एलोरा की भित्ति चित्र व नक्कासीदार स्वागत द्वार सहित बड़े-बड़े घंटे व रंगीन झूमर वाले स्थल सजावट में लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं वाली झांकी भी लोगों को आकर्षित कर रही है। इसमें कंस के कारागार से लेकर नवजात शिशु श्रीकृष्ण को सिर में लेकर जमुना नदी पार ले जाते वसुदेव, मथुरा में बाल लीला करते श्री कृष्ण, माखन, चोरी, धेनु चराते, ग्वाल-बाल के संग खेलते व गोपियों के साथ रास रचाते श्रीकृष्ण, कदम्ब के पेड़ व कालिया नाग नर्तन व गोवर्धन पर्वत उठाते श्रीकृष्ण भगवान की मनोहारी झांकी लोगों को आकर्षित कर रही है।

आशीर्वाद मंडल के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ‘मुन्ना’ ने बताया कि यहां सुबह-शाम बाजे गाजे व शंख ध्वनि की आवाज के साथ गणेश जी की पूजा-आरती हो रही है जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हो रहे है। उन्होंने बताया कि चौक में रोजाना-रात में भजन कीर्तन का कार्यक्रम जारी है। शुक्रवार की रात मुंबई के जादूगर का जादू का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे देखने लोगों की भीड़ रही। बता दे कि गंज चौक व गंज लाइन में बाल समाज सहित आशीर्वाद मंडल के गणेशोत्सव पर्व की धूम रहती है। इसके चलते यहां दशनार्थियों की भीड़ इकट्टी होने के कारण मेले जैसा माहौल बना रहता है। यहां पर बच्चों के खिलौनों की दुकान जम्पिंग नेट, चक्करदार झूले, चाटॅ-पकौडे की दुकान व रंग-बिरंगी इलेक्ट्रानिक वस्तुए व बैलुन की दुकाने सजी रहती है। जहां पर लोग अपने बाल-बच्चों के साथ पहुंचते है। आशीर्वाद में रोजाना पूजा के बाद रात में आलू पोहा जलेबी, हलवा, खीर आदि की प्रसादी बंटने का क्रम जारी है जिसे ग्रहण करने लोगों की भीड़ रहती है।

विसर्जन झांकी की तैयारी
गणेश चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के विराजने के साथ ही नगर की नामी गणेशोत्सव समितिया विसर्जन झांकी के निर्माण में जुटी हुई है। बाल समाज के सूर्यकांत जैन, दामू भूतड़ा, पवन डागा, विकास अग्रवाल, नन्दू भूतड़ा आदि ने बताया कि इस बार पखवाड़े भर पहले से ही देश भक्ति वाली विसर्जन झांकी तैयार हो चुकी है। इसमें घर-घर तिरंगा यात्रा का रंग दिखाई देगा। इसी तरह तिरंगा मंडल में लोक संस्कृति से संबंधित विसर्जन झांकी लोगों को आकर्षित करेगी। इसके अलावा स्टेडियम चौक के फ्लाई ओवर के नीचे स्थापित श्री सेवा समिति के भव्य राम मंदिर वाली स्थल झांकी। नवरत्न मंडल की विद्युत रौशनी से जगमग विशाल द्वार वाले भगवान केदार नाथ की झांकी, आजाद चौक स्थित गणेशोत्सव समिति की वन जंगल से अच्छादित गुफा वाली झांकी भी आकर्षण के केन्द्र बने हुए है। शहर में सदर लाइन बसंतपुर थाने के पास स्थापित 20 फूट उंची निलाम्बर श्री गणेश प्रतिमा व रंगे तिरंगी विद्युत झालरों से सजे पूरा माहौल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस मनोमुग्धकारी भव्य विशाल गणेश प्रतिमा को देखने दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। शहर में शाम से लेकर देर रात तक गणेश दर्शनार्थियों की उपस्थिति से गहमा-गहमी का वातावरण बना हुआ है। खास कर तीजा मनाने मायके आई तीजहारिने मनोहारी गणेश प्रतिमाओं सहित स्थल सजावट झांकी देखने टूट पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here