देशभर में बुधवार को आयकर विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लेकर 100 से ज्यादा जहगों पर एक साथ इनकम टैक्स टीम की छापेमारी जारी है।
सीबीआई और ईडी की कार्रवाई के बीच देशभर में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन सामने आया है। देश के सात राज्यों के 100 से ज्यादा स्थानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पॉलिटिकल फंडिंग मामले में इनकम टैक्स ने ये एक्शन लिया है। दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं। बताया गया है कि दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं। राजस्थान के जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई हैं।
राजस्थान में निशाने पर रसूखदार
आयकर विभाग की इस छापेमारी में कई राज्यों के रसूखदार निशाने पर हैं। इसी कड़ी में राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है।
अकेले राजस्थान की 53 जगहों पर पहुंची IT टीम
अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर इनकम टैक्स ने रेड की है। मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है। यहां कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं।