Home समाचार छत्तीसगढ़ में होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

छत्तीसगढ़ में होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

158
0

सीएम भूपेश बघेल कैबिनेट का बड़ा फैसलास्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में नई पहल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में नई पहल की गई है। यहां इस साल से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कबड्डी, खो-खो लेकर टेनिस बाल क्रिकेट जैसी खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें बच्चों से लेकर सौ साल के बुजुर्ग भी हिस्सा ले सकेंगे। खास बात यह कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए खिलाड़ी को छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

छत्तीसगढ़ में होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

सीएम भूपेश बघेल कैबिनेट का बड़ा फैसलास्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में नई पहल

रायपुर

Published: September 06, 2022 08:29:35 pm

रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में नई पहल की गई है। यहां इस साल से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कबड्डी, खो-खो लेकर टेनिस बाल क्रिकेट जैसी खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें बच्चों से लेकर सौ साल के बुजुर्ग भी हिस्सा ले सकेंगे। खास बात यह कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए खिलाड़ी को छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

छत्तीसगढ़ में होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन
  1. बता दें कि भूपेश बघेल ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद छत्तीसगढ़िया संस्कृति और ग्रामीण परंपरा को आगे बढ़ाने की विशेष पहल की है। मुख्यमंत्री बघेल खुद भी अनेक मौकों पर पारंपरिक खेलों में हाथ आजमाते नजर आते हैं। उनका पारंपरिक खेलों से लगाव इस तरह से भी देखने को मिला है कि भेंट-मुलाकात समेत उनके कार्यक्रमों के दौरान वे बच्चों के बीच पहुंचकर भौंरा, कंचे (बांटी), गिल्ली-डंडा, पिट्ठुल खेलने लगते हैं।
  2. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल-2022 में कबड्डी, खो-खो, गेड़ी, पिट्ठुल, वॉलीबाल, हॉकी और टेनिस बाल क्रिकेट को शामिल किया गया। इन खेलों के मुकाबले पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में होंगे। ओलंपिक खेल चार स्तरों ग्रामपंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर होगा। राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन राजधानी रायपुर में होगा। इन खेलों के आयोजन में तकनीकी सहायता हेतु छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के खेल प्रशिक्षक, राज्य और जिला खेल संघ के प्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा।
  3. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामपंचायतों एवं 146 ब्लॉक स्तर पर होने वाले खेल आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की जाएंगी। ग्रामपंचायत स्तर पर गठित कमेटियों के संयोजक सरपंच होंगे और ब्लॉक स्तर पर गठित कमेटियों के संयोजक विकासखंड अधिकारी होंगे। खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के भोजन, आवागमन एवं अन्य सुविधाओं के लिए ग्रामपंचायतों और विकासखंडों के लिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here