राजनांदगांव (दावा)। पिछले दिनों ममता नगर रोड के किराना दुकान दवाई दुकान सहित लगभग आधा दर्जन घर दुकानों के ताले टूटने व कुछ दुकानों के गल्ले से नगद राशि के साफ करने से वार्ड में दहशत का माहौल बना हुआ है। चोरों की नजर वार्ड नं. 15 बल्देव बाग क्षेत्र में भी रही। रात के समय देखा गया। इससे बल्देव बाग क्षेत्र के लोगों में भी भय का वातावरण बना हुआ है।
इस संबंध में वार्ड नं. 15 के सक्रिय वार्ड पार्षद तथा राजस्व विभाग नं.नि. के प्रभारी सदस्य विनय झा ने कोतवाली पुलिस को आवेदन सौंप कर वार्ड में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने व बढ़ रही चोरी की घटनाएं से वार्डवासियों को सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग की है।
पार्षद झा ने बताया कि वार्ड में प्राय: असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है। जहां शराब, गांजा व अन्य नशीले पदार्थ की खुलकर सेवन किया जाता है। मना किये जाने पर वार्डवासियों के साथ मारपीट की जाती है। इससे वार्डवासी काफी असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने इन तत्वों के जमाबड़ा स्थल बल्देव बाग, मिलचाल, जाली खाता मैदान, नया बस स्टैण्ड, न्यू सिविल लाइन उद्यान, चपरासी क्वाटर, मोती तालाब, गणेश मंदिर के पास तथा तालाब पार दरगाह के पास आदि स्थलों की ओर पुलिस का ध्यान आत्कृष्ट करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में पुलिस की दबिश होनी आवश्यक है ताकि इस तरह के असामाजिक तत्वों व उनके कृत्यों पर अंकुश लगाई जा सके।