कोटपा के तहत 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
राजनांदगांव(दावा)। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा और भी गति दी जा रही है। एसपी श्री ठाकुर अपने मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों साहित थाना प्रभारियों को एलर्ट कर नशे के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। गुरूवार 22 सितम्बर को चौकी, तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा तुमड़ीबोड व कोहका के शास. स्कूल के पास 100 गज के भीतर नशीला पदार्थ बिक्री करने वाले 6 आरोपी को धर दबोचा गया।
आरोपियों द्वारा जर्दायुक्त तम्बाकू उत्पाद नाबालिग बच्चों में बिक्री किये जाने पर कोटपा अधिनियम की धारा 6 का उपयोग करते हुए कार्रवाई किया गया। इसमें तुमड़ीबोड निवासी सुकलाल पिता मन्नू ठाकुर 55 वर्ष, महेश पिता मूल जी परमार 60 वर्ष, संतलाल पिता राम विलास यादव 40 साल तथा कोहका निवासी धनेश पिता तुलाराम वर्मा 30 वर्ष, द्वारिका वर्मा पिता ढूलुराम 45 वर्ष के नाम प्रमुख है। इन्हें गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया है तथा हिदायत दी गई है कि पढऩे वाले बच्चों को जर्दायुक्त गुटका व तम्बाकू उत्पाद बिल्कुल ही न बेचे।