Home समाचार सुनील मुंदड़ा बने अभा संगठन ‘साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसो. ऑफ इंडिया के सचिव’

सुनील मुंदड़ा बने अभा संगठन ‘साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसो. ऑफ इंडिया के सचिव’

35
0

राजनांदगांव (दावा)। साल्वेंट प्लांट एवं रिफायनरी (खाद्य तेल निर्माता) के अखिल भारतीय संगठन ‘साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ का आगरा में 21 सितंबर को वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें भारत सरकार के खाद्य एवं नागरिक आर्पूति सचिव सुधांशु पांडे मुख्य अतिथि थे और इसमें मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, पाकिस्तान आदि देशों के प्रतिनिधियों के साथ लगभग एक हजार लोग उपस्थित थे। इस अधिवेशन में अन्य कार्यकमों के साथ एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें नगर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति सुनील मूंदड़ा को सचिव मनोनीत किया गया। श्री मूंदड़ा इसके पूर्व एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर पदासीन थे।
सुनील मूंदड़ा, मूंदड़ा परिवार द्वारा 33 वर्षो पूर्व स्थापित कोढ़े से तेल निकालने के उद्योग मेसर्स कमल साल्वेंट के डायरेक्टर है। जिसका रिफाईण्ड राईस ब्रान ‘कमल ब्राण्ड’ आईल न सिफ छत्तीसगढ़ में बल्कि समीपवर्ती अनेक राज्यों में काफी प्रसिद्ध एवं प्रचलित है। सुनील मूंदड़ा के मनोनयन से छत्तीसगढ़ के साल्वेंट उद्योग एवं तेल व्यवसायियों में खुशी व्याप्त है और उन्हें लगता है कि यह छत्तीसगढ़ के साल्वेंट उद्योग के लिए लाभकारी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here