Home समाचार महिलाओं को अबला समझने की भूल न करें, राष्ट्र के विकास व...

महिलाओं को अबला समझने की भूल न करें, राष्ट्र के विकास व मजबूती में नारी शक्ति की अमूल्य योगदान- छन्नी साहू

66
0

अंबागढ़ चौकी (दावा)। दैवीय नवरात्रि के अवसर पर खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने वनांचल की मातृशक्तियों का सम्मान किया। सम्मान समारोह में विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों में शासन को अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ब्लाक के ढ़ाई सौ मितानिनों तथा स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाली नगर की स्वच्छता दीदियों तथा समाज के सर्वागींण विकास के लिए कार्य करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सक्रिय महिलाओं को सम्मानित किया।
ब्लाक मुख्यालय में बुधवार को गोंडवाना भवन में मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुमारी जुरेशिया ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पार्षद शीतल भूआर्य, पार्षद बिसन देवांगन, एल्डरमेन रजिया बेगम, पूर्व पार्षदगण नीरा यादव, उर्मिला पटेल, कौशल्या यादव, ईश्वरी ध्रुवे, लता मंडावी तथा एएसपी पुपलेश कुमार व टीआई कार्तिकेश्वर जांगडे शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक छन्नी साहू व अतिथियों ने आदिशक्ति एवं भारत माता तथा छग महतारी की पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर मितानिनों ने मितानीन गीत तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में शमां बांध दिया। समारोह में मितानिनों की ओर से केसरी साहू, कल्पना बांबेशर, शोभारानी मानिकपुरी सहित तथा स्वच्छता दीदियों की ओर से तरन्नूम बेगम ने विचार रखे। मितानिनों ने शासन से हर महिने एक निश्चित मानदेय दिलाने की मांग रखी। वही स्वच्छता दीदियों की ओर से मानदेय बढ़ाने की मांग हुई। कार्यक्रम में शामिल हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी तथा एएसपी पुपलेश कुमार एवं टीआई कार्तिकेश्वर जांगडे ने आयोजन की सराहना करते हुए एक अच्छे कार्यक्रम के लिए विधायक सहित अन्य मातृ शक्तियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. आर.आर. ध्रुवे ने स्वास्थ्य विभाग तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी। सम्मान समारोह में विधायक श्रीमती साहू ने प्रशस्ति पत्र एवं साड़ी भेंट कर मातृशक्तियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह का संचालन संचालन शिक्षक अर्जुन साहू व आभार ज्ञापन केसरी साहू ने किया।
इस अवसर पर अनिल मानिकपुरी, चंदू साहू, दिलीप जुरेशिया, डेरहाराम मेश्राम, बसंत मंडावी, पार्षद मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, मुकेश सिन्हा, सरपंच धर्मेन्द्र साहू, विनोद डेहरिया, वैभव परिहार, देहुती देवागंन, संतोषी देवागन, मिनी देवागन, पदमीनी एवं धनेश्वरी देवागन, चन्द्रकिरण कौशिक सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र की महिलाएं शामिल हुई।
महिलाओं को अबला समझने की भूल न करें -छन्नी साहू
मातृशक्ति सम्मान समारोह में स्थानीय विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा की हर युग में नारी वदंनीय रही है। समाज का कोई भी कार्य नारी शक्ति के बिना पूरा नहीं हो सकता है। हर युग व हर काल में नारी ने अपना लोहा मनवाया है। आधुनिक युग में आज नारी शक्ति ने विज्ञान, रक्षा, साहित्य संस्कृति, राजनीति, समाजसेवा सहित सभी क्षेत्रो में राष्ट्र के विकास एवं मजबूती के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
विधायक ने कहा कि समाज में एैसे लोगों की कमी नहीं है, जो आज भी महिलाओं को कमजोर आंकते है और उन्हें आगे बढऩे के लिए कई प्रकार का रोडा डालते है। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि महिलाएं अबला नहीं सबला है। और जब जब पाप, आतंक, अन्याय एवं दुराचार बढ़ता है। हर युग में नारी ही एैसी आतातायी असुरो का अंत करती है। विधायक ने सम्मान समारोह में मितानिनों के सेवाभावी कार्यो की प्रशंसा की तथा स्वच्छता दीदियों द्वारा दिए जा रहे योगदान को अनुकरणीय बताया।
महिलाओं ने कहा कि एैसा आयोजन होता रहे
मातृशक्ति सम्मान समारोह में शामिल हुई नगर पंचायत की पूर्व पार्षद कौशल्या यादव, ईश्वरी ध्रुवे, लता मंडावी तथा मितानिन उर्मिला पटेल, चित्ररेखा सलामे, जुलेखा बेगम, सरस्वती वर्मा तथा स्वच्छता दीदियों की ओर से तरन्नूम बेगम, सिलोचना कोमरे तथा स्वय सहायता समूह से जुड़ी देहुती, संतोषी, मिनी, धनेश्वरी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। एैसे कार्यक्रमो से लोगों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है और सम्मानित होने वाले व्यक्ति का उत्साह बढ़ता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने मोबाईल से दिया संदेश, सरकार मितानिनो से किया वायदा पूरा करेगी -टी.एस.सिंहदेव
मितानिन व स्वच्छता दीदियों के सम्मान समारोह में प्रदेश के केबिनेट एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के मोबाईल से सभा का संबोधन किया। मंत्री टी.एस.बाबा ने दैवीय नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अंबागढ़ चौकी क्षेत्र की मातृशक्तियों को नमन किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने उद्बोधन में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर दिशा बनाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मितानिनों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए शासन की ओर से उन्हें साधुवाद दिया। श्री सिंहदेव ने अपने उदगार के दौरान मितानिनों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार में आने से पूर्व अपनी चुनावी घोषणापत्र में मितानिनों से जुड़ा जो भी वायदे किए है, उसे जरूर पूरा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here