Home समाचार विजयदशमी महोत्सव पर म्युनिस्पल स्कूल में मधुर शर्मा के सुरो से सजेगी...

विजयदशमी महोत्सव पर म्युनिस्पल स्कूल में मधुर शर्मा के सुरो से सजेगी संध्या

67
0

राजनांदगांव(दावा)। छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति, राजनांदगांव की आगामी विजयादशमी महोत्सव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 5 अक्टूबर, बुधवार को संस्था द्वारा लगातार 15वें वर्ष में भी विजयादशमी महोत्सव को म्युनिस्पल स्कूल प्रांगण में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति के सभी प्रमुख सदस्यों ने पिछले अनुभवों के आधार पर महोत्सव को और भव्य रूप से मनाने की तैयारी की। समिती के मार्गदर्शक पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सदस्यों का उत्साहवर्धन करने कार्यक्रम स्थल पर चल रही बैठक में शामिल होकर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया एवं महोत्सव को बेहतर बनाने हेतु विभिन्न सुझाव दिए एवं उन्होंने परिवार के साथ आने वाले बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम देने के लिए मधुर शर्मा, उनकी साथी कुमारी रिचा शर्मा एवं टीम इस वर्ष विजयादशमी महोत्सव पर म्युनिस्पल स्कूल प्रांगण में अपने सुर बिखेरेंगे। वे अपने सुपरहिट गीतों काली-काली जुल्फो के…, बिबा साडा दिल…, सुबह से शाम…, मेरे बाद किसको सताओगे…. जैसे गीतों से संस्कारधानी के संगीत प्रेमी बंधुओं को मंत्र मुग्ध करेंगे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी मधुर शर्मा ने अपने गीतों से देश में अपनी अलग पहचान बनायी है। संस्कार धानी के निवासियों के लिए विशेष रूप से आतिशबाजी का बेहतरीन नजारा प्रस्तुत करने की तैयारी समिति कर रही है। पिछले 2 वर्षो तक कोविड महामारी का प्रकोप होने के कारण विजयादशमी महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से नहीं किया जा रहा था एवं रावण पुतले की उंचाई भी 15 से 20 फिट ही थी परंतु इस वर्ष उक्त महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है एवं रावण पुतले की उंचाई भी बड़ा कर 65 फिट का आकर्षक रावण तैयार किया जा रहा है। समिती के सदस्य लगातार विजयादशमी महोत्सव को और बेहतर बनाने मे लगे है। समिति द्वारा दर्शकों की सुविधा के लिए प्रतिवर्षानुसार आमंत्रण पत्र व पास वितरित किए जाएगें। ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पास में गेट नंबर अंकित किये जाएंगे। फैमिली पास में परिवार के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा। वाहन पार्कींग हेतु फ्लाई ओवर के निचे, पुराना अस्पताल, लॉ कॉलेज एवं टाउन हाल परिसर में व्यवस्था की गई है।
समिति की बैठक में सौरभ कोठारी, हरीश शर्मा, प्रशांत काकरिया, पारस वर्मा, उत्तम गिडिया, मनीष गोलछा, किसुन यदु, सुनील जैन, बलवंत साव, विनय बिंदल, महेश सोनी, तरूण लहरवानी, संजय लडवन, आकाश चोपड़ा, अरविंद बैद, अशोक निर्मलकर, गगन आईच, अजय सोनी, सुमित भाटिया, हकिम खान, गिन्नी चावला, प्रशांत गुप्ता (गोलु), आशीष डोंगरे, जवाहर बैद, राकेश पारख, सोनु कांकरिया, जितेंद्र सिंह राजपूत, शरद सिन्हा, विजय भट्टठ, सुमीत डागा, प्रखर श्रीवास्तव, यश नाहटा, विवेक अग्रवाल, संजय सांखला, हर्ष रामटेके, उमंग गुप्ता, संदेश गोलछा, गितेश गुप्ता, कपिल त्रिपाठी, उज्जवल कसेर, पींटू वर्मा, अरूण साहू, रवि साहू, पारस वर्मा, हितेश भोजानी, कमलेश लहरे, सुमित आजमानी सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here