राजनांदगांव (दावा)। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढिया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया, उक्त उद्गार महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में छत्तीसगढिया ओलंपिक के शुभारंभ अवसर पर दिये। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति,त्यौहार, खेल आदि जो विलुप्त हो रहे थे, जिसे पुन: हर्षो उल्लास से मनाने व खेलने मुख्यंमत्री महोदय ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के माध्यम से उभारने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में गढ़ कलेवा के माध्यम से छत्तीसगढ़ी व्यंजन, ठेठरी, खुरमी, चिला-फरा को पहचान दिलाये। वही त्यौहारों के माध्यम से हरेली अमावस्या, तिजा पोला आदि त्यौहारों में छुट्टी देकर जोर शोर से मनाया जा रहा है। उसी कडी में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो के प्रति जागरूकता लाने छत्तीसगढिय़ा ऑलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिये मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूॅ। उन्होंने कहा कि आज खेल का पहला दिन है, जिसमें वार्ड नं. 1 से वार्ड नं. 18 तक के वार्ड के युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडी विभिन्न खेलों में खेल का प्रदर्शन करेंगे। शेष वार्ड के खिलाडी 7 व 8 अक्टूबर 2022 को खेल का प्रदर्शन करेंंगे। उन्होंने आज के इस आयोजन में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये, सभी खिलाडियों से पारंपरिक खेलो में उत्साह से भाग लेने की अपील की।
छत्तीसगढ़ ऑलंपिक के शुभारंभ अवसर पर छ.ग अत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला, छ.ग. खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, छ.ग. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, कुुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, श्रीमती दुलारी बाई साहू, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चंपू, राजा तिवारी, जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, श्रीमती चंद्रकला देवागंगन, श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती पिंकी साहू, नामांकित पार्षद एजार्जुर रहमान, झम्मन देवांगन, हेमू सोनी, प्रभात गुप्ता, समाजसेवी कमलजीत सिंह पिंटू, सूर्यकांत जैन, श्रीमती खैरू निशा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल को आगे बढ़ाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढिया ऑलंपिक प्रारंभ किया गया है, जिसके लिये हम उनका हृदय से आभार व्यक्त करते है।
ऑलंपिक खेल का प्रारंभ मॉ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर राजगीत के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, ठा.प्यारेलाल ंिसह स्कूल के प्राचार्य भूषण साव, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी व प्रणय मेश्राम, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे ने पुष्प गुच्छ से किया। स्वागत पश्चात महापौर सहित अतिथियों ने फीता काटकर छत्तीसगढिय़ा ऑलंपिक खेल का शुभारंभ किया। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने रस्सा खींच का प्रदर्शन किया, महापौर सहित आयुक्त, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों ने गिली डंडा, भौरा, बिल्लस, गेडी आदि खेल खेलकर लुप्त उठाया।
ऑलंपिक खेल के पहले दिन वार्ड नं. 1 से 18 के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडिय़ों ने सभी खेलों में उत्साह से भाग लिया। जिसमें 100 मीटर दौड महिला वर्ग में वार्ड नं. 13 की हीरामणी साहू प्रथम व कविता द्वितीय स्थान प्राप्त की, 40 वर्ष से उपर 100 मीटर दौड महिला वर्ग में फटकन साहू प्रथम व निर्मला यादव द्वितीय, 100 मीटर दौड 0 से 18 महिला में वार्ड नं. 15 की कविता नेताम प्रथम व वार्ड नं. 5 की खुशी साहू द्वितीय, 100 मीटर दौड बालक, 0 से 18 वर्ष में वार्ड नं. 9 के चंद्रकुमार देवांगन प्रथम व लक्की यादव द्वितीय, 100 मीटर दौड 18 से 40 वर्ष पुरूष मेें वार्ड नं. 13 के द्वियांशु प्रथम व नरेश नाथ द्वितीय, 100 मीटर दौड 40 वर्ष से उपर पुरूष में वार्ड नं. 18 के संतोष कुमार प्रथम व आदिल खान द्वितीय स्थान प्राप्त किये। गेडी दौड में वार्ड नं. 8 के हरिचंद प्रथम व वार्ड नं. 9 के लक्की देवागंन द्वितीय रहे। गिल्ली डंडा में 0 से 18 वर्ष में वार्ड नं. 5 की टीम डोमेश, अजय, प्रिंस, दीपेश व यश प्रथम रहे। 18 से 40 वर्ष में वार्ड नं. 2 के चंदेश पराते, अनिल वर्मा, यशवंत सिन्हा, हिमांशु व राहूल प्रथम रहे। बिल्लस में महिला वर्ग में 18 से 40 वर्ष में निम्मी ठाकुर प्रथम व पुष्पा द्वितीय रही। बाटी में वार्ड नं. 18 की महिला कविता प्रथम व वार्ड नं. 1 की नीरा साहू द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार भौरा में 0 से 18 वर्ष में वार्ड नं. 5 के दीपेश प्रथम, 18 से 40 वर्ष में वार्ड नं. 3 के उमेश देवेश प्रथम एवं 40 वर्ष से उपर में वार्ड नं. 17 के आशीष चंद्रदास प्रथम स्थान प्राप्त किये।
छत्तीसगढिया ऑलंपिक के दूसरे दिन कल 7 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में वार्ड नं. 19 से वार्ड नं. 35 तक के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व खिलाडी छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों में भाग लेकर खेल का प्रदर्शन करेंगे। ऑलंपिक खेल को सफल बनाने दिग्विजय स्टेडियम समिति के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, प्राचार्य भूषण साव, पी.टी.आई. गण शैलेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, हेमंत सोनवानी, किशोर धीवर एवं अनुराग श्रीवास्तव महती भूमिका निभा रहे है। खेल परिसर में छत्तीसगढ की पारंपरिक व्यजनों एवं समानों का स्टाल लगाया गया है, साथ ही मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण व प्रतिवेदन पठन आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने किया एवं संचालन प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह ने किया।