Home समाचार आंदोलन की मिली चेतावनी, तो शुरू हुआ सडक़ रिपेरिंग का काम

आंदोलन की मिली चेतावनी, तो शुरू हुआ सडक़ रिपेरिंग का काम

39
0

ग्रामीणों ने कहा जब तक चौड़ीकरण नहीं, तब तक नहीं होगी कोई बात, आंदोलन का रास्ता साफ है

छुरिया (दावा)। गोडालवाही से उमरवाही के रास्ते गुंडरदेही तक के जर्जर मार्ग को चौड़ीकरण व अच्छे सडक़ के मांग हेतु स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन के भीतर सकारात्मक प्रतिक्रिया का उल्लेख पत्र में किया था। जिसके प्रभाव व आंदोलन की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग ने मरम्मत का काम शुरू किया है। बीते 26 सितंबर को एसडीएम में स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधियों व स्थानीय समाज सेवियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 15 दिनों के भीतर सडक़ के चौड़ीकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया था, लगभग 15 दिन होने को है इससे पहले की सडक़ में रिपेरिंग का काम शुरू हो गया है, परन्तु यह अस्थियी वैकल्पिक व्यवस्था से स्थानीय लोगो को संतुष्टि नही है, सडक़ विकास की प्रथम कड़ी होती है, इस समय उक्त सडक़ को चौड़ीकरण करने की मांग बेहद जोरो से उठी है काफी लंबे समय का इन्तेजार किया गया पर इंतिजार असफल रहा, लेकिन अब स्थानीय लोगो को कहना है कि मांग पूरे होने की स्थिति तक लड़ाई जारी रहेगी। आंदोलन का रास्ता लगभग साफ है। इसके लिए आंदोलनात्मक गतिविधि भी शुरू हो चुकी है। आगामी समय मे आंदोलन के सम्बंध में जल्द ही सभी गतिविधियां स्पष्ट हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here