Home समाचार पीएचई के ठेकेदारों को करोड़ों का हुआ भुगतान, चेहरे खिले

पीएचई के ठेकेदारों को करोड़ों का हुआ भुगतान, चेहरे खिले

52
0

विभाग के खिलाफ ठेकेदारों ने खोला था मोर्चा…. संघर्ष ने थोड़ा रंग लाया
राजनांदगांव(दावा)।
पिछले दिनों 11 नवम्बर को ठेकेदारों ने पीएचई के खिलाफ हल्ला बोला था। पीएचई में 4 माह से बिल भुगतान नहीं होने से पैसे-पैसे के लिए तरस रहे ठेकेदारों ने विभाग के प्रति कडक़ रूख अख्तियार की थी। जल जीवन मिशन के कार्य में लगे तथा पीएचई विभाग द्वारा बिल भुगतान नहीं होने से आर्थिक संकट से जूझ रहे एक ठेकेदार ने तो आत्महत्या करने की ठान ली थी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली से बिफरे ठेकेदारों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने में कोई गुरेज नहीं की। इसका परिणाम यह हुआ कि पीएचई के इन ठेकेदारों को उनके 4 माह के रूके 18 करोड़ के बिल का भुगतान हो गया। इससे ठेकेदारों के चेहरे में थोड़ी रौनक आई है लेकिन पूरे पैसे नहीं मिलने से अभी भी ठेकेदार विभाग की कार्यशैली व नाराज चल रहे है। अर्पिता कंट्रक्शन के ठेकेदार डेवीड वर्मा को अब तक फूटी कौड़ी नहीं मिल पाया है। बताया जाता है कि जिले भर के लगभग डेढ़ सौ पीएचई ठेकेदारों को 82 करोड़ रूपये का भुगतान रूका हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेेकेदारों की मात्र 18 करोड़ राशि हस्तांतरित की गई है। बकाया शेष राशि का शासन से आबंटन आने के साथ ही इस राशि का भुगतान किया जाएगा। बहरहाल ठेकेदारों के खाते में विभाग द्वारा 18 करोड़ की राशि डाल दिये जाने से उनके चेहरों में थोड़ी खुशी देखी जा रही है।

पीएम मोदी से प्रताडऩा की शिकायत
बता दे कि पीएचई ठेकेदार संघ के अध्यक्ष राकेश जोशी ने विभाग के कार्यपालन अभियंता पर तानाशाही का आरोप लगाया था वही अर्पिता कंट्रक्शन के ठेकेदार डेविड वर्मा ने कार्यपालन अभियंता समीर शर्मा के द्वारा प्रताडऩा के आरोप लगाए थे तथा इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से पत्र लिख कर शिकायत की थी। डेविड वर्मा का विभाग पर 43 लाख रूपये का भुगतान लम्बित था। श्री शर्मा के एई व जेई के द्वारा एडवांस कमीशन के लिए परेशान करने का जिक्र भी उन्होंने लेटर में किया था। बिल भुगतान में विलम्ब होने के चलते उसके कर्ज तले आ जाने तथा ईई द्वारा फोन कर के एग्रीमेंट साइन करने की धमकी दिये जाने व दादागिरी करने का भी आरोप लगाया था। इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी।

70 करोड़ की राशि बकाया
इतना कुछ किये जाने के उपरांत शिकायतकर्ता डेविड के खाते में विभाग द्वारा फूटी कौड़ी भी नहीं आया। फिलहाल पीएचई के ठेकेदारों के खाते में 18 करोड़ की राशि डाल कर उन्हें चूप कराने का प्रयास किया गया है। लगभग 70 करोड़ की राशि विभाग से ठेकेदारों को अभी भी लेनी है लेकिन पीएचई के ईई समीर शर्मा द्वारा बकाया राशि का शासन से आबंटन आने के साथ ही जल्द भुगतान किये जाने की बात कही जा रही है।

ठेकेदारों के बिल भुगतान की राशि शासन से आबंटन के लिए पत्र व्यवहार किये जाने की बात 4 महिनों से की जा रही, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो पाया है। लगभग 70 करोड़ की राशि भुगतान के लिए जल्दी ही प्रयास किये जाने की जरूरत है। – राकेश जोशी
अध्यक्ष जिला पीएचई ठेकेदार संघ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here