Home समाचार घर जमाई ने नशे की हालत में ली अपनी बुजुर्ग सास की...

घर जमाई ने नशे की हालत में ली अपनी बुजुर्ग सास की जान

67
0

0 जलाऊ लकड़ी से सिर पर मारकर की हत्या
० मानपुर पुलिस और सायबर सेल की टीम ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
मानपुर (दावा)।
प्रार्थी जयसिंग ने थाना आकर सूचना दिया कि इनकी भाभी श्रीमती सामको बाई कोडोपी पति जैनू कोडोपी उम्र 50 साल निवासी उरझे, थाना मानपुर जो कि रात्रि में खाना खाने के बाद घर के बरामदे में आग सेंक रहे थी, उसी दौरान आरोपी सुदामा बोगा शराब के नशे में अपनी पत्नि से लड़ाई झगडा कर रहा था, उसी समय सास बीच बचाव कर झगड़ा को छोड़ा रही थी, कि आरोपी द्वारा गुस्से में आकर पास में पड़े जलाऊ लकड़ी से मृतिका सामको बाई के सिर पर लगातार तीन चार बार मारा जिससे मृतिका वही पर गिर पढी जिसे गिरा देख उसकी बेटी द्वारा बेहोश हालत और वहां से आरोपी सुदामा बोगा अपराध घटित कर फरार हो गया। बाद में मृतिका की बेटी के द्वारा वाहन 108 एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत होना बताया, प्रथम दृष्टया मृतिका के सिर में चोट आने से थाना मानपुर में धारा 302 भादंवि कायम किया गया। फरार आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं.चौकी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में कल 20 नवंबर 2022 को आसपास के गांवों में पता तलाश किया गया, जो आरोपी जंगल में छुपा हुआ था, जिसे सायबर सेल के सहयोग से घेराबंदी कर किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल ठाकुर, सउनि कार्तिक चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक नरेश मंडावी, प्रधान आरक्षक डीगेश्वर नेताम, आरक्षक मेहर भंडारी, आरक्षक वृंदा पाटिल का सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here