Home समाचार शासन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग की जिला स्तरीय...

शासन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग की जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे नागरिक

72
0

० फोटो प्रदर्शनी में राज्य शासन की योजनाओं, उपलब्धियों एवं जिला स्तरीय उपलब्धियों की झलक ० 18 एवं 19 दिसंबर को भी रहेगी फोटो प्रदर्शनी
राजनांदगांव(दावा)।
राज्य शासन के 4 वर्ष पूरा होने के पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टोरेट परिसर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी के साथ ही जिला स्तर पर हो रहे कार्यों की फोटो को संकलित कर संजोया गया है। फोटो प्रदर्शनी देखकर नागरिकों ने प्रशंसा की और सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट से जानकारी प्राप्त कर खुशी जाहिर की। जनसंपर्क विभाग द्वारा 18 एवं 19 दिसंबर को भी कलेक्टोरटर परिसर फोटो प्रदर्शनी नागरिकों के लिए लगी रहेगी।

जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे ठाकुर प्यारे लाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता सनद कुमार, शिक्षक नारायण बघेल, शिक्षक हेमंत कुमार सोनवाने, विद्यार्थियों को लेकर शासन की योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे। विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हुई और योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री नि:शुल्क वितरण किया गया। बच्चों ने प्रदर्शनी देखकर खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री मितान योजनांतर्गत कार्य कर रहे युवा मितान विनय साहू, विशाल नेताम और आशीष वासकले ने भी फोटो प्रदर्शनी को देखा एवं विभिन्न योजनाओं की और अधिक जानकारी के लिए सभी प्रकार की प्रचार सामग्री प्राप्त की। विनय साहू ने कहा कि शासन के 4 वर्ष होने पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी में लोग काफी संख्या में योजना की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री मितान योजनांतर्गत वे एक मितान है और शासन की योजना के तहत आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र घर पहुंच सेवा दिलाने का कार्य कर रहे हैं। नागरिकों के फोन काल करने पर घर जाकर दस्तावेज संग्रह कर प्रमाण पत्र बनाकर देते हैं। अभी 15 प्रकार की सेवाएं शामिल की गई है। आने वाले समय में सुविधाएं बढ़ाई जायेंगी। अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने कलेक्टोरेट पहुंचे मोतीपुर निवासी तरून मानिकपुरी एवं ग्राम रामपुर निवासी जितेश्वर सिन्हा ने फोटो प्रदर्शनी देखा। जिसमें उन्होंने अपने बच्चे से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

स्टेडियम रोड राजनांदगांव निवासी रमेश डाकलिया जनसंपर्क विभाग के स्टॉल को देखने पहुंचे। उन्होंने बताया कि आज सुबह ही मंैने समाचार पत्र में देखा की जनसंपर्क विभाग के द्वारा योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का स्टॉल कलेक्टोरेट परिसर में लगाया गया है। यहां पहुंचकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली। पोस्ट ऑफिस में काम से आए श्रीमती मालती चौहान, श्रीमती भारती साहू एवं भागीरथी साहू तथा राजस्व विभाग में कार्यरत कमलेश ढिमर व चित्रकांत वर्मा, बांकल स्टेशन के कोटवार किशन लाल सिरमो, संतोष बंजारे, उमेश कुमार ने भी फोटो प्रदर्शनी में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के बिदेशीलाल परजा, मच्छेन्द्र महाले, आनंद सागर चतुर्वेदी, विजय उजवने उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here