Home देश खुशखबरी! किसानों के खाते में इस तारीख को आएंगे 2 हजार रुपये,...

खुशखबरी! किसानों के खाते में इस तारीख को आएंगे 2 हजार रुपये, पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त होगी जारी, चेक करें डिटेल

94
0

देश में करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी आई है. क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त को लेकर किसान भाइयों का इंतजार खत्म होने वाला है. किसानों के बैंक अकाउंट में 13वीं किस्त ((PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment) कब आएगी इसे लेकर खबर थी कि किस्त का पैसा 24 फरवरी यानी आज आ जाएगा. लेकिन अब तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त इस तारीख को जारी करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करदंलाजे ने कहा है कि 27 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह कर्नाटक के शिवमोगा
का दौरा करेंगे.

होली से पहले आएंगे 2 हजार रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 13वीं किस्त के तौर पर 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रूपए आएंगे. होली से पहले किसानों के खातों में आने वाला यह पैसा त्यौहर को और खुशनुमा बना देगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने दिवाली से पूर्व 12 वीं किस्त अक्टूबर 2022 में भेजी थी. अब तक इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में 2.70 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है. इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 में हुई थी.

पीएम सम्मान किसान निधि के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भेजती है. कहा जा रहा था कि इस बार पीएम किसान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है. लेकिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्पष्ट किया कि अभी इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here