Home देश रिलायंस रिटेल ने अमेरिकी फैशन ब्रांड GAP का भारत में पहला स्टोर...

रिलायंस रिटेल ने अमेरिकी फैशन ब्रांड GAP का भारत में पहला स्टोर खोला, कंपनी ने कहा- नई शुरुआत को लेकर रोमांचित हैं

52
0

रिलायंस इंडस्ट्री की सहायक इकाई रिलायंस रिटेल ने भारत में अमेरिकी क्लोदिंग ब्रांड गैप (GAP) का पहला स्टोर खोला है. इसे मुंबई के इन्फिनिटी मॉल में खोला गया है. रिलायंस रिटेल ने इस मौके पर कहा है कि यह रिलायंस रिटेल लिमिटेड और GAP के बीच लंबी अवधि की साझेदारी में बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव है. गौरतलब है कि रिलायंस रिटेल भारत में GAP के उत्पादों का आधिकारिक रिटेल विक्रेता है. पिछले साल रिलायंस रिटेल के 50 स्टोर्स पर गैप के उत्पाद रखे गए थे जबकि इस बार गैप को एक्सक्ल्यूसिव स्टोर दिया गया है.

आगे भी भारत में गैप के कई स्टोर्स रिलायंस रिटेल द्वारा खोले जाने हैं. गैप के स्टोर में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए डेनिम, खाकी व परिधान से जुड़ी अन्य सामग्री उपलब्ध होगी. भारत में गैप का पहला स्टोर खुलने के मौके पर रिलायंस रिटेल के फैशन एंड लाइफस्टाइल सीईओ अखिलेश प्रसाद ने कहा, “हम आइकॉनिक गैप को नए अवतार में वापस भारत लाने को लेकर बेहद रोमांचित हैं. गैप स्टोर्स में ग्राहकों को…टेक आधारित शॉपिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. इसमें स्मार्ट ट्रायल रूम व एक्सप्रेस चेकआउट शामिल हैं. साथ ही उन्हें सही मूल्य पर प्रोडक्ट भी मिलेंगे.”

हम काफी उत्साहित हैं
इस साझेदारी को लेकर गैप इंक (GAP Inc) के इंटरनेशनल, ग्लोबल लाइसेंसिग एंड होलसेल के मैनेजिंग डायरेक्टर एड्रिएन गर्नेंड ने कहा, “हम अपने पार्टनर बेस्ड मॉडल के जरिए भारत में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं. गैप के फ्रीस्टैंडिंग (एक्सक्ल्यूसिव) और मल्टी ब्रांड स्टोर (जहां और भी ब्रांड्स के अपैरल हों) के जरिए भारतीय ग्राहकों के बीच हमारी पहुंच बढ़ रही है और हम उनसे वहां मिल रहे हैं जहां वे खरीदारी करते हैं.”

रिलायंस रिटेल और गैप की साझेदारी
रिलायंस रिटेल भारत की सबसे बड़ा रिटेलर है. गैप के साथ साझेदारी के जरिए कंपनी भारत के ग्राहकों तक गैप के प्रोडक्ट्स पहुंचाने की तैयारी में है. इस साझेदारी के तहत रिलायंस रिटेल भारत में एक्सक्ल्यूसिव स्टोर्स, मल्टी ब्रांड स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए गैप के प्रोडक्ट्स को भारतीय जनता के बीच पहुंचाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here