Home देश शेयर बाजार का बाउंस बैक, सेंसेक्स में 449 अंकों का उछाल, 17,450...

शेयर बाजार का बाउंस बैक, सेंसेक्स में 449 अंकों का उछाल, 17,450 के करीब बंद हुआ निफ्टी

52
0

शेयर बाजार में बुधवार को लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद बाउंस बैक देखने को मिला है मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आई. मेटल, बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. रियल्टी, पीएसई और ऑटो शेयरों में तेजी नजर आई. एनर्जी, इंफ्रा और एफएमसीजी इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 448.96 अंक यानी 0.76 फीसदी चढ़कर 59,411.08 पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) 146.95 अंक यानी 0.85 फीसदी चढ़कर 17,450.90 फीसदी पर बंद हुआ.

बुधवार के कारोबार में Britannia Industries, Power Grid Corporation, Cipla, BPCL और SBI Life Insurance निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Adani Enterprises, Hindalco Industries, UPL, SBI और Axis Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

28 फरवरी को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 326.23 अंक यानी 0.55 फीसदी गिरकर 4 माह के निचले स्तर 58,962.12 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 88.75 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी कारोबार के अंत में 17,303.95 अंक पर बंद हुआ था.

फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये पर
सरकार के खजाने में जीएसटी ने लगातार बारहवें महीने में बढ़-चढ़कर योगदान दिया. सालाना आधार पर फरवरी जीएसटी वसूली 12 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गई जबकि फरवरी महीने में आईजीएसटी वसूली 75,100 करोड़ रुपये रही. वहीं फरवरी एसजीएसटी वसूली 34,900 करोड़ रुपये रही जबकि इस साल फरवरी महीने में सीजीएसटी वसूली 27,700 करोड़ रुपये रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here