Home देश कागज से नहीं बनते 100-50 के नोट? बहुत कम लोगों को पता...

कागज से नहीं बनते 100-50 के नोट? बहुत कम लोगों को पता है सही जवाब, 10 में से 9 लोग हमेशा गलत

83
0

भारत तेजी से डिजिटल हो रहा है. ऐसे में यहां डिजिटल पेमेंट भी बढ़ा है. खासतौर पर नोटबंदी के बाद लोगों ने डिजिटल पेमेंट को काफी तेजी से अपनाया है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि सभी लोग ऐसे ही पेमेंट करते हैं. नोटों का इस्तेमाल अभी भी बड़ी संख्या में किया जाता है. लेकिन, क्या आपने कभी ये सोचा कि हमारी करेंसी के नोट किस मटेरियल से बने होते हैं? अगर आप कागज सोच रहे हैं तो ये गलत जवाब है.

हाल ही में प्राइम वीडियो पर Farzi नाम की एक सीरीज आई है, जिसमें लीड कैरेक्टर नकली नोट बनाने का काम करता है. इसके लिए कैरेक्टर द्वारा कागज का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, आपको बता दें कि असल में नोट बनाने के लिए भारत में कागज का इस्तेमाल नहीं किया जाता.

भारत में डिजिटल पेमेंट अब बढ़ गए हैं. PhonePe, GPay और Paytm की मदद से आसानी से पेमेंट्स हो जाते हैं. साथ ही पैसे ट्रांसफर और बिल भरने जैसे काम भी हो जाते हैं. इसलिए नोटों का इस्तेमाल कम हुआ है.

इसलिए भारतीय नोटों को कपास से बनाया जाता है. कागज की तुलना में कपास की लाइफ ज्यादा होती है. RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट में साफतौर पर बताया गया है कि नोट बनाने के लिए 100 फीसदी कॉटन का इस्तेमाल किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here