Home देश हर महीने सरकारी स्कीम में जमा करें सिर्फ ₹500, चमक जाएगा बेटियों...

हर महीने सरकारी स्कीम में जमा करें सिर्फ ₹500, चमक जाएगा बेटियों का भविष्य, मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा पैसा

91
0

अपनी बेटी की उज्जवल भविष्य के बारे में सोच रहे हैं तो आप सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश कर सकते हैं. बेटी के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना बेहतर योजनाओं में से एक है. यह एक ऐसी योजना जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इस योजना से आप अपनी बेटी की शादी या उच्च शिक्षा के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं.

22 जनवरी, 2015 को केंद्र सरकार ने बेटियों को फायदा पहुंचाने हेतु सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी. सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है. सरकार सुकन्या स्मृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी सालाना दर से ब्याज दे रही है. एक वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. इस योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं.

हाल ही में 2 दिन में 10 लाख सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुले
इस योजना की लोकप्रियता का यह आलम है कि हाल ही में 2 दिन के अंदर 10 लाख से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा था कि भारतीय डाक विभाग ने 2 दिन में 10 लाख से ज्यादा सुकन्या समृद्धि खाते खोले हैं.

15 साल तक जमा होंगे पैसे
इस योजना की खासियत ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे नहीं जमा करना होता है. अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं. बेटी को 21 साल की उम्र तक ब्याज मिलता रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here