Home देश मुफ्त में देखिए TV, 8 लाख फ्री डिश टीवी बांटेगी सरकार, 161...

मुफ्त में देखिए TV, 8 लाख फ्री डिश टीवी बांटेगी सरकार, 161 टीवी चैनल देखने का मौका

68
0

अगर आप डीटीएच का रिचार्ज कराते-कराते परेशान हो गए हैं तो आपके लिए राहत मिलने वाली है. आपको देश में टीवी चैनल देखने के लिए कोई रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा और सेट टॉप बॉक्स खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी. मोदी सरकार ने फ्री राशन स्कीम के बाद आपको फ्री टीवी देखने का भी मौका देगी.

हाल ही में केंद्र सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट और नेटवर्क डेवलपमेंट (BIND) को मंजूरी दे दी है. इस स्कीम के तहत आपको सरकार की ओर से फ्री डिश (DD Free Dish) दी जाएगी. सरकार का इरादा 8 लाख फ्री डिश टीवी बांटने का है. इसके जरिए आप बिना कोई खर्च किए टीवी देख सकेंगे.

सरकार इस योजना पर 2539 करोड़ होगा खर्च
इस स्कीम के तहत सरकार 2539 करोड़ रुपये खर्च कर सरकार दूरदर्शन और रेडियो के इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉर्डन बनाना चाहती है. सरकार ने इस स्कीम को साल 2025-26 तक के लिए जारी किया है. इस स्कीम की मदद से 80 फीसदी से अधिक जनसंख्या तक रेडियो की आवाज और डीडी के चैनल पहुंच सकेंगे.

क्या है DD Free Dish
डीडी फ्री डिश एक डीटीएच सर्विस है. यह पब्लिक सर्विस ब्रॉडकॉस्टर प्रसार भारती के स्वामित्व में संचालित है. इसे दिसंबर, 2004 में लॉन्च किया गया था. प्रसार भारती की वेबसाइट के मुताबिक, डीडी फ्री डिश एकमात्र फ्री-टू-एयर (एफटीए) डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विस है, जहां दर्शकों से कोई मंथली सब्सक्रिप्शन फीस नहीं लिया जाता है. यह सभी के लिए बहुत सस्ती है. इसमें केवल एक बार सेट-टू-बॉक्स (STB) और एक्सेसरीज के साथ छोटे आकार के डिश एंटीना की खरीद के लिए लगभग 2 हजार रुपये खर्च करने होते हैं. अनूठे फ्री टू एयर मॉडल ने डीडी फ्री डिश को सबसे बड़ा डीटीएच प्लेटफॉर्म बना दिया है. इसके जरिए आप 167 टीवी चैनल देख सकते हैं और 48 रेडियो चैनल सुन सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here