Home देश पेट्रोल 1.30 रुपये तक महंगा, यूपी-हरियाणा और महाराष्‍ट्र में बढ़े दाम, चेक...

पेट्रोल 1.30 रुपये तक महंगा, यूपी-हरियाणा और महाराष्‍ट्र में बढ़े दाम, चेक करें ताजा रेट

52
0

कच्‍चे तेल की कीमतों में आ रही नरमी के बीच गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने कई राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) बढ़ा दिए हैं. आज सुबह यूपी, हरियाणा और महाराष्‍ट्र के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल का खुदरा मूल्‍य बढ़ा है. महाराष्‍ट्र में तो पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल यहां 13 पैसे चढ़कर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है. फरीदाबाद में आज पेट्रोल 27 पैसे महंगा हुआ जो 97.49 रुपये लीटर हो गया है. डीजल 26 पैसे चढ़कर 90.35 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद शहर में तो पेट्रोल का भाव 1.30 रुपये बढ़कर 108 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 2.76 रुपये बढ़कर 95.96 रुपये लीटर पहुंच गया है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड सस्‍ता होकर 82.70 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा. डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी गिरकर 76.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– औरंगाबाद में पेट्रोल 108.00 रुपये और डीजल 95.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here