Home देश ‘नुक्कड़’ फेम समीर खाखर का 70 साल की उम्र में निधन, ‘खोपड़ी’...

‘नुक्कड़’ फेम समीर खाखर का 70 साल की उम्र में निधन, ‘खोपड़ी’ बनकर हुए थे फेमस

45
0

80 के दशक में दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल ‘नुक्कड़’ में शराबी शख्स ‘खोपड़ी’ का बेहद फेमस किरदार निभाने वाले समीर खाखर का निधन (Sameer Khakkar Death) हो गया है. एक से बढ़कर एक किरदार के जरिए लोगों के दिलों में राज करने वाले समीर लाखों लोगों की आंखों को नम कर गए. वह 70 साल के थे. उनके भाई गणेश खाखर ने उनके निधन की पुष्टि की है.

टीवी और फिल्म का जाना-माना नाम रहे समीर खाखर अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. समीर अपने एक्टिंग करियर के 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे थे. आज सुबह 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया वो अलविदा कह दिया.

कैसे हुई मौत?
एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, समीर खाखर पिछले काफी दिनों से बीमार थे. मंगलवार (14 मार्च) की दोपहर को उनकी तबीयत और बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, तभी उन्हें बोरिवली के एमएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जहां पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गए. समीर के भाई गणेश कक्कड़ ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया और इलाज शुरू किया. लेकिन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते उन्होंने आज सुबह 4.30 बजे अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया.

मुंबई में अकेले रहते थे समीर खाखर
बताया जा रहा है कि समीर मुंबई के बोरिवली के आईसी कॉलनी में अकेले रहते थे. समीर खाखर की पत्नी अमेरिका‌‌ में रहती हैं. समीर के अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान भूमि में किया जाएगा.

आखिरी बार ‘फर्जी’ में आए नजर
समीर अपने एक्टिंग करियर के 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे. सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’, ‘परिंदा’, ‘ईना मीना डीका’, ‘दिलवाले’, ‘राजा बाबू’, ‘आतंक ही आतंक’, ‘रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ’, ‘अव्वल नंबर’, ‘प्यार दीवाना होता है’, ‘हम हैं कमाल के’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वे आखिरी बार अमेजन प्राइम की हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here