Home देश बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 344 अंक टूटा, 17 हजार...

बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 344 अंक टूटा, 17 हजार के नीचे बंद हुआ निफ्टी

66
0

बाजार लगातार पांचवें दिन गिरावट पर बंद हुआ है. बुधवार के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि एफएमसीजी, ऑटो और आईटी शेयरों पर दबाव देखने को मिला. वहीं मेटल, पीएसई, फार्मा और एनर्जी शेयरों में बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 57,555.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 71.15 अंक यानी 0.42 फीसदी टूटकर 16,972.15 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार के कारोबार में Bharti Airtel, IndusInd Bank, Reliance Industries, HUL और Nestle India निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Adani Enterprises, Adani Ports, Asian Paints, Tata Steel और Titan Company निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

मंगलवार को भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 337.66 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 57,900.19 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 111.00 अंक यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 17,043.30 के स्तर पर बंद हुआ था.

SBI के प्राइम लेंडिंग रेट में इजाफा
देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक ऋणदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 15 मार्च से अपनी बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को 70 बेसिस प्वाइंट्स या 0.7 फीसदी बढ़ाकर 14.85 फीसदी कर दी है. वर्तमान BPLR 14.15 फीसदी है. बैंक ने बेस रेट को भी मौजूदा 9.40 फीसदी से 70 बीपीएस बढ़ाकर 10.10 फीसदी कर दिया है. SBI ने इससे पहले 15 दिसंबर, 2022 को अपनी बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट और बेस रेट को संशोधित किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here