Home देश टाइम मैगजीन ने बताई 2023 में घूमने की 50 बेस्ट जगहें, भारत...

टाइम मैगजीन ने बताई 2023 में घूमने की 50 बेस्ट जगहें, भारत के ये 2 डेस्टिनेशन भी शामिल

149
0

टाइम्स पत्रिका ने ओडिशा के मयूरभंज जिले को 2023 में विश्व के महानतम स्थानों को अपनी सूची में शामिल किया है, जिसमें दुनिया में घूमने वाले 50 असाधारण स्थलों को शामिल किया गया है. वहीं मयूरभंज के साथ देश के लद्दाख को भी इस सूची में शामिल किया गया है. टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मयूरभंज जिला दुर्लभ बाघों और प्राचीन मंदिरों के साथ दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण और मनोरम स्थान बताया गया है.

टाइम मैगजीन ने लद्दाख और मयूभंज के लिए प्रोफाइल पेज बनाए हैं, जहां इसने उन कारणों पर प्रकाश डाला है कि ये स्थान उसकी प्रतिष्ठित सूची का हिस्सा क्यों हैं. पिछले साल, केरल और अहमदाबाद टाइम के ‘2022 के विश्व के महानतम स्थानों’ में भारतीय डेस्टिनेशन थे. टाइम्स में प्रकाशित विवरण में नवंबर 2022 में सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान के फिर से खुलने का उल्लेख करने के साथ इसमें बताया गया है कि अब, राष्ट्रीय उद्यान के विशिष्ट वनस्पतियों और जीवों की खोज के लिए आंगतुक निर्देशित सफारी या स्व-निर्देशित साइकिल पर्यटन का आनंद ले सकते हैं.

रिपोर्ट में महिलाओं द्वारा स्वदेशी हस्तशिल्प, जटिल हथकरघा, सबाई घास की बुनाई, धातु कला और डोकरा का लुप्त होती कला पर ध्यान केंद्रित करने का भी उल्लेख किया गया है. बता दें कि सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान के पारिस्थितिकी तंत्र के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा इस राष्ट्रीय उद्यान में प्रतिदिन केवल 60 वाहनों का ही एंट्री परमिट मिलता है. सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान एशियाई हाथियों और दुर्लभ काले बाघों, रॉयल बंगाल टाइगर सहित अन्य स्तनधारियों की चालीस से अधिक प्रजातियों का स्थाई बसेरा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here