Home देश SBI खाताधारक ध्यान दें! आपके अकाउंट से भी कटे हैं रुपये? बैंक...

SBI खाताधारक ध्यान दें! आपके अकाउंट से भी कटे हैं रुपये? बैंक जाकर पूछने की जरूरत नहीं, जान लें पूरी वजह

186
0

SBI Debit Card Charges: अगर आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वाले अकाउंट से 206.50 रुपये कटे हैं तो आप ऐसे अकेले शख्स नहीं हैं, जिसके खाते से यह राशि कटाई गई है. ऐसा कई ग्राहकों के साथ हुआ है. दरअसल भारतीय स्टेट बैंक विभिन्न डेबिट/एटीएम कार्ड रखने वाले उपभोक्ताओं के बचत खातों से 147, 206.5 या 295 रुपये की कटौती करता है

अगर आप भी एसबीआई ग्राहक हैं और इसकी बैंकिंग सेवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं, तो साल में एक बार आपके बचत खाते से कुछ कटौती काटी जाती है. अक्सर लोग इस कटौती को लेकर बैंकों के चक्कर लगाने लगते हैं.

स्टेट बैंक ने आपके बचत खाते से भी 206.5 रुपये काट लिए हैं, तो आप सोच रहे होंगे कि आपके बिना कोई लेनदेन किए बैंक ने यह पैसा क्यों काट लिया.

एसबीआई के कई खाताधारकों के खाते से 147 से लेकर 295 रुपये तक कटे हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक युवा, गोल्ड, कॉम्बो या माई कार्ड (इमेज) डेबिट/एटीएम कार्ड रखने वाले उपभोक्ताओं से अलग-अलग चार्ज वसूलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here