Home देश टूट गए सभी रिकॉर्ड, सोना पहली बार 60,000 के पार, क्‍या 65...

टूट गए सभी रिकॉर्ड, सोना पहली बार 60,000 के पार, क्‍या 65 हजार होगा गोल्‍ड का दाम? एक्‍सपर्ट से जानिए

47
0

सोमवार को सोने के भाव (Gold Rate) में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. देश में पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव 60 हजार के पार पहुंचा है. आज इंट्राडे में 24 कैरेट गुणवत्‍ता वाले सोना भारतीय वायदा बाजार में (MCX Gold Price Today) 60455 के रिकॉर्ड स्तर को छू गया. एमसीएक्‍स के साथ ही विदेशी एक्सचेंज COMEX पर भी सोने में तेजी है और भाव 2000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुका है. अमेरिकी बैंकिंग सेक्‍टर में आई कमजोरी, शेयर बाजार और दूसरे कमोडिटी में निवेशकों की भारी बिकवाली के बाद निवेशक अब जमकर सोना खरीद रहे हैं. यही कारण है भारतीय और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं.

आज एमसीएक्स पर सोना सुबह 59,418 रुपये पर खुला था. खुलने के साथ ही इसमें तेजी आनी शुरू हो गई. एक समय यह 1,037 रुपये उछलकर 60455 रुपये पर ट्रेड करने लगा. समाचार लिखे जाने तक यह कल के बंद भाव से 424 रुपये उछलकर 59,807 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले एमसीएक्स पर इसका ऑल टाइम हाई 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोने के साथ ही आज चांदी में भी तेजी देखी जा रही है. एमसीएम्‍स पर आज चांदी का भाव (Silver Price Today) 69,550 रुपये तक एक बार पहुंच गया. समाचार लिखे जाने तक चांदी का भाव एमसीएक्‍स पर कल के बंद भाव से 551 रुपये उछलकर 69052 रुपये प्रति किलो ट्रेड कर रहा था.

क्यों आया दामों में उछाल
अमेरिका में सिलिकन वैली बैंक और सिंग्नेचर बैंक डूबने के बाद दिग्गज स्विस इंवेस्टमेंट बैंक क्रेडिट सुईस भी बिक चुका है. इस बैंकिंग क्राइसिस के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. अमेरिका में बॉन्ड रेट गिर रहा है तो डॉलर इंडेक्स में भी गिरावट है. अमेरिकी बैंकिंग सेक्‍टर में अभी और कमजोरी आने की आशंका भी जताई जा रही है. इस वजह से निवेशक स्टॉक्स बेचकर सोने में निवेश कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here