Home देश लोन वसूली के नाम पर नहीं चलेगी ‘दादागिरी’! बैंक रिकवरी एजेंट डराये-धमकाए,...

लोन वसूली के नाम पर नहीं चलेगी ‘दादागिरी’! बैंक रिकवरी एजेंट डराये-धमकाए, तो ये नियम पढ़ाएं, दबे पैर लौट जाएगा

79
0

अगर आपने बैंक से लोन लिया है और किस्त चुकाने से चूक गए हैं तो बैंक वसूली के नाम पर आपसे मनमानी नहीं कर सकता है. क्योंकि लोन रिकवरी को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सख्त नियम बनाए हैं और हर बैंक को इनका पालन करना होता है. लेकिन फिर भी देशभर में रिकवरी एजेंट्स की मनमानी के कई मामले सामने आते रहते हैं इसलिए जरूरी है कि आप RBI के इन नियमों के बारे में अच्छे से जान लें. ताकि अगर कोई एजेंट आपको लोन के पैसों के लिए डराये-धमकाये तो आपको पता हो कि आपके पास क्या कानूनी अधिकार है.

बैंक लोन लेने के बाद जब भी कोई ग्राहक किस्त समय नहीं चुका पाता है तो बैंक उसे नोटिस भेजकर पैसा जमा करने को कहती है और कुछ मामलों में बैंक के रिकवरी एजेंट ग्राहक से संपर्क करते हैं. लेकिन वसूली के तौर-तरीकों को लेकर इन एजेंटों की शिकायतें आती हैं. इसी कड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोन रिकवरी के गलत तरीकों को लेकर प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है.

क्या है लोन रिकवरी का नियम
आप जब भी किसी बैंक से लोन लेते हैं और अगर 2 EMI नहीं चुकाते है तो बैंक सबसे पहले आपको एक रिमाइंडर भेजता है. लेकिन 3 किस्त का भुगतान नहीं करने पर बैंक आपको एक कानूनी नोटिस भेजगा और चेतावनी देगा कि अगर आप पेमेंट नहीं करते हैं तो बैंक की तरफ से आपको डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, नोटिस के बाद बैंक रिकवरी एजेंट के माध्यम से ग्राहक से लोन की रिकवरी शुरू करता है.

रिकवरी एजेंट धमकी दे तो क्या करें
बैंक के लोन रिकवरी एजेंट अगर आपको डराते-धमकाते हैं तो आप सीधे पुलिस शिकायत कर सकते हैं.
चूंकि लोन की किस्त नहीं चुका पाना सिविल विवाद के दायरे में आता है इसलिए डिफॉल्टर के साथ कोई मनमानी नहीं की जा सकती है. लोन रिकवरी के लिए बैंक अधिकारी या रिकवरी एजेंट डिफॉल्टर ग्राहक को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे के बीच में ही कॉल कर सकता है. वहीं, लोन की रकम की वसूली के लिए घर पर आने का समय भी यही होगा. अगर बैंक अधिकारी या रिकवरी एजेंट इन नियमों को तोड़ते हैं तो ग्राहक इसकी शिकायत पुलिस या RBI से कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here