Home देश ढहने वाली है अमेरिका की इकॉनमी! बस एक कदम और डूब जाएंगे...

ढहने वाली है अमेरिका की इकॉनमी! बस एक कदम और डूब जाएंगे 186 बैंक, भारी पड़ रहा फेड रिजर्व का फैसला

51
0

दुनिया की सबसे बड़ी और मजबूत इकॉनमी में दरारें दिखनी शुरू हो गई हैं. मार्च में ही अमेरिका के 4 बड़े बैंक डूब चुके हैं और खतरा बढ़ता ही जा रहा. हालिया रिपोर्ट पर भरोसा करें तो सिलिकन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) की तरह 186 और बैंकों पर डूबने का खतरा (American Bank at Risk) मंडरा रहा है. फिलहाल ये बैंक लोगों के रहमोकरम पर चल रहे हैं. अगर सरकार ने जल्‍द ठोस कदम नहीं उठाया और लोगों ने अपने पैसे निकालने शुरू कर दिए तो इन बैंकों पर भी डूबने का जोखिम बढ़ जाएगा.

सोशल साइंस रिसर्च नेटवर्क स्‍टडी ने ‘मॉनिटरी टाइटनिंग एंड यूएस बैंक फ्रेजिलिटी इन 2023’ नाम से जारी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका के 186 और बैंकों पर सिलिकन वैली की तरह का ही जोखिम बना हुआ है. ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी और गैर बीमित (Uninsured) जमाओं के बढ़ने से इस तरह का जोखिम पैदा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन बैंकों के निवेश पर रिटर्न पहले ही कम हो रहा है. ऐसे में सारा दारोमदार जमाकर्ताओं पर आ गया है.

बस एक कदम, और…
रिपोर्ट कहती है कि अनइनश्‍योर्ड डिपॉजिटर्स यानी गैरबीमित जमाकर्ताओं में संशय लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर आधे भी जमाकर्ताओं ने अपने पैसे निकाल लिए तो 190 बैंकों पर खतरा बढ़ जाएगा. इतना ही नहीं गैरबीमित जमाकर्ताओं की करीब 300 अरब डॉलर यानी 24 लाख करोड़ रुपये की रकम पर जोखिम बना हुआ है. इसका आधा पैसा भी विड्रॉल किया गया तो ज्‍यादातर बैंक डूब जाएंगे. सिलिकन वैली बैंक के साथ भी यही हुआ था. उसके निवेश पर रिटर्न घटा और घबराहट में जमाकर्ताओं ने अपने पैसे निकाल लिए, जिससे पूरा बैंक ही ढह गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here