Home देश हिंडनबर्ग की एक और रिपोर्ट जल्‍द, अब कौन-सा अरबपति होने वाला है...

हिंडनबर्ग की एक और रिपोर्ट जल्‍द, अब कौन-सा अरबपति होने वाला है कंगाल, टि्वटर पर कयास-भारतीय होगा या चाइनीज

65
0

हिंडनबर्ग रिसर्च स्‍टडी (Hindenburg Research) को भला कौन भूल सकता है, जिसकी एक रिपोर्ट ने देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी को महीनेभर में मीलों पीछे जाकर खड़ा कर दिया. भारत सहित दुनियाभर में तहलका मचाने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च ने जल्‍द ही एक और रिपोर्ट जारी करने का दावा किया है. हिंडनबर्ग ने टि्वटर एक पोस्‍ट में बताया है कि जल्‍द एक और रिपोर्ट सामने आने वाली है.

इससे पहले आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने भारतीय अरबपति गौतम अदानी के बिजनेस अंपायर की वैल्‍यू घटाकर 53 अरब डॉलर कर दी, जो सितंबर 2022 तक 150 अरब डॉलर आंकी जा रही थी. रिपोर्ट सामने आने के बाद अदानी समूह के शेयरों में ताबड़तोड़ गिरावट होने लगी. इस गिरावट से अदानी को करीब 120 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में भी अदानी टॉप 35 से बाहर हो गए, जो कुछ महीने पहले तक टॉप 3 में शुमार थे. रिपोर्ट में अदानी के कर्ज को लेकर चिंता जताई गई थी.

क्‍या अमेरिकी बैंक पर निशाना
हिंडनबर्ग ने 23 मार्च को ट्वीट में लिखा- नई रिपोर्ट जल्‍द-एक और बड़ा धमाका. उनके इस ट्वीट भर से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कयासों की बाढ़ आ गई. हर कोई अपने हिसाब से अनुमान लगा रहा है. किसी का मानना है कि अगली रिपोर्ट शायद अमेरिकी बैंकों को लेकर होगी, जो पहले से ही काफी संकट के दौर से गुजर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here