Home देश सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, इस राज्य सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, इस राज्य सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

117
0

राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने शनिवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते यानी डीए (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार की घोषणा के साथ ही तुरंत प्रभाव से राज्य के कर्मचारियों को भी डीए में बढ़ोतरी की सौगात दी है.

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को एक जनवरी, 2023 से 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) दर देय होगी. गौरतलब है कि इससे पहले तक राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दर दी जा रही थी.

मुख्यमंत्री के इस निर्णय का लाभ राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम-2017 के आधार पर वेतन प्राप्त कर रहे करीब 8 लाख कार्मिकों के साथ ही करीब 4 लाख 40 हजार पेंशनभोगियों को मिलेगा. यह लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा. कर्मचारियों की एक से 31 मार्च, 2023 तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि उनके सामान्य प्रावधायी निधि, सामान्य प्रावधायी निधि-2004 या सामान्य प्रावधायी निधि-एसएबी खाते में जमा की जाएगी. अप्रैल, 2023 के वेतन से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here