Home देश नौसेना में तीन तरीके से बन सकते हैं कैप्टन, मिलती है 2...

नौसेना में तीन तरीके से बन सकते हैं कैप्टन, मिलती है 2 लाख रुपये महीने तक सैलरी

59
0

समंदर की लहरें आपको रोमांचित करती हैं तो भारतीय नौसेना में भर्ती होकर अपने ख्वाबों को नई उड़ान दे सकते हैं. भारतीय नौसेना में 10वीं पासे से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बहुत सारी नौकरियां हैं. आज हम बात करेंगे नौसेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होने के तरीके और सैलरी आदि के बारे में. थल सेना और वायुसेना की तरह नौसेना में ऑफिसर्स होते हैं.

भारतीय नौसेना में ऑफिसर्स रैंक में सबसे पहले सब लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती होती है. इसके बाद प्रमोशन के जरिए कैप्टन रैंक तक पहुंचा जाता है. कैप्टन पद के लिए कम से कम 15 साल की सर्विस होनी चाहिए. कैप्टन पद कोमोडोर से नीचे और कमांडर से ऊपर होता है.
भारतीय नौसेना में ऑफिसर्स बनने के तरीके
-यूपीएससी एनडीए एवं एनए एग्जाम
-यूपीएससी सीडीएस एग्जाम
-एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम
यूपीएससी एनडीए एग्जाम
एनडीए परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) करता है. इस परीक्षा में 12वीं पास के बाद या 12वीं में पढ़ रहे छात्र बैठ सकते हैं. एनडीए एग्जाम के लिए 12वीं साइं स्ट्रीम (PCM) से पास होना चाहिए. उम्र 16.5 साल से 19 के बीच होनी चाहिए. लिखित परीक्षा के बाद एसएसबी इंटरव्यू होता है. यह 5 दिन चलता है. एनडीए एग्जाम साल में दो बार होता है.

सीडीएस एग्जाम

सीडीएस एग्जाम भी यूपीएससी ही आयोजित करता है. इसके लिए ग्रेजुएशन किया होना चाहिए या ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में होना चाहिए. इसके लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना चाहिए. उम्र 19 से 24 साल के बीच होनी जरूरी है. सीडीएस एग्जाम के लिए भी साल में दो बार फॉर्म आते हैं. इसमें भी पहले लिखित परीक्षा फिर 5 दिन का एसएसबी इंटरव्यू होता है.
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम

यदि आपने ग्रेजुएशन किया है और एनसीसी सी सर्टिफिकेट कम से कम बी ग्रेडिंग के साथ है तो एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम से नौसेना में ऑफिसर बन सकते हैं. एनसीसी स्पेशल एंट्री से एग्जीक्यूटिव ब्रांच, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और एजुकेशन ब्रांच में ऑफिसर बनते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here