Home देश मन की बात में पीएम मोदी ने की दीव की तारीफ, कहा-...

मन की बात में पीएम मोदी ने की दीव की तारीफ, कहा- पूरी तरह सौर ऊर्जा से चल रहा यह जिला

184
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के जरिये एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया. आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ की 99वीं कड़ी में पीएम मोदी (PM Modi Mann Ki Baat) ने स्वच्छ ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा के फायदों के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा पर चलने वाले केंद्रशासित प्रदेश दीव की खूब तारीफ की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘भारत के लोग तो सदियों से सूर्य से विशेष रूप से नाता रखते हैं. हमारे यहां सूर्य की शक्ति को लेकर जो वैज्ञानिक समझ रही है, सूर्य की उपासना की जो परंपराएं रही हैं, वो अन्य जगहों पर, कम ही देखने को मिलते हैं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि आज हर देशवासी सौर ऊर्जा का महत्व भी समझ रहा है और क्लीन एनर्जी (स्वच्छ ऊर्जा) में अपना योगदान भी देना चाहता है. ‘सबका प्रयास’ का यही भाव आज भारत के सौर मिशन को आगे बढ़ा रही है.’

शत्-प्रतिशत क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा दीव
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद केंद्रशासित प्रदेश दीव का जिक्र करते हुए कहा कि दीव भारत का पहला ऐसा जिला बना है, जो दिन के समय सभी जरूरतों के लिए शत्-प्रतिशत क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियो, दमन-दीव में जो दीव अलग जिला है, वहां के लोगों ने भी अद्भुत करके दिखाया है. आप जानते ही होंगे कि दीव सोमनाथ के पास है. दीव भारत का पहला ऐसा जिला बना है, जो दिन के समय सभी जरूरतों के लिए शत्-प्रतिशत क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here