Home देश आकाश में आज शाम दिखेगा अद्भुत नजारा, लगेगी पंचग्रहों की पंचायत

आकाश में आज शाम दिखेगा अद्भुत नजारा, लगेगी पंचग्रहों की पंचायत

138
0

28 मार्च की शाम आकाश में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. मंगलवार को पंचग्रहों की पंचायत होने जा रही है. आकाश में होने जा रहे ग्रहों के मिलाप पंचायत की जानकारी देते हुये नेशनल अवॉर्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि डूबते सूर्य के तत्काल बाद आकाश में बुध, गुरू, शुक्र और मंगल के अलावा यूरेनस लगभग 50 डिग्री के छोटे से स्थान में मिलन समारोह कर रहे होंगे. इनका साथ देने चंद्रमा भी मंगल के साथ होगा.

इन पांच में से चार ग्रहों को बिना टेलिस्कोप के नंगी आंखों से भी देखा जा सकेगा. सारिका ने बताया कि खगोल विज्ञान में इसे प्लेनेटरी अलाईनमेंट कहते हैं. इनमें से बुध (मरकरी) को कुछ ही देर देखा जा सकेगा क्योंकि यह सूर्य के बहुत पास है.

इसके बाद बृहस्पति (जुपिटर) भी अस्त हो जाएगा. इनके ऊपर तेज चमकता शुक्र (वीनस) होगा. इसके कुछ उपर लाल ग्रह मंगल (मार्स) होगा जिसका साथ चंद्रमा दे रहा होगा. इन ग्रहों को तो बिना किसी यंत्र की मदद से सिर्फ खाली आंख से देखा जा सकेगा. मंगल और शुक्र ग्रह के बीच यूरेनस होगा, लेकिन इसे सिर्फ टेलिस्कोप की मदद से देखा जा सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here