Home देश क्या सरकार चला रही ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’? महिलाओं को देगी 52,000...

क्या सरकार चला रही ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’? महिलाओं को देगी 52,000 रुपये, जान लीजिए

44
0

केंद्र सरकार समय-समय पर देश की महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बेहतर करने के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. कई बार सोशल मीडिया पर इन योजनाओं को लेकर गलत खबरें भी वायरल होती रहती हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एक स्कीम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है.

इस स्कीम का नाम ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ (PM Nari Shakti Yojana). इस योजना के तहत सरकार हर महिला को 52000 रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है. तो चलिए जानते हैं क्या सच में सरकार महिलाओं के लिए ये स्कीम चला रही है या ये वीडियो फेक है.

‘Suno Duniya’ नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत ₹ 52,000 की नकद धनराशि प्रदान कर रही है#PIBFactCheck

▶️ यह वीडियो #फर्जी है

▶️ केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/1wnGI9YLOt

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 29, 2023

जानिए क्या वायरल है मैसेज
‘Suno Duniya’ नामक Youtube चैनल के इस वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ चला रही है और इस योजना के तहत सभी महिलाओं को 52,000 रुपये की राशि दी जा रही है. ऐसे में अगर आपको भी यह वीडियो मिला है तो हम आपको इसकी सच्चाई बताते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here