Home देश Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना केस में जबरदस्त उछाल, 63% के वृद्धि के...

Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना केस में जबरदस्त उछाल, 63% के वृद्धि के साथ आज आए 694 नए मामले

36
0

कोरोना के डरवानी महामारी के बाद देश की अर्व्यवस्था और आम जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही रही थी. लेकिन देश भर में कोरोना के बढ़ते केस ने लोगों में भय पैदा कर दिया है. महाराष्ट्र में दिन प्रतिदिन कोरोना के केस में उछाल दर्ज की जा रही है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में 63 फीसद उछाल दर्ज की गई है. आज यानि गुरुवार को यहां 694 कोविड मामले सामने आए जबकि बुधवार को जहां 483 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन राहत की बात ये है कि कोविड-19 से किसी के मरने की कोई खबर नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के नए रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र राज्य में अभी कोरोना के 3,016 सक्रिय मामले हैं. वहीं, मंत्रालय ने बताया कि 27 अक्टूबर को 972 मामले के साथ इस तरह के उच्च कोरोना केस दर्ज की गई थी. चार हफ्ते पहले, राज्य में कोरोना के सकारात्मकता दर मात्र 1.05 प्रतिशत थी, लेकिन 22 से 28 मार्च के बीच, यह बढ़ कर 6.15 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को कोरोना के नए अपडेट जारी करते हुए बताया, देश में 3,016 ताजा कोरोनावायरस मामलों के साथ एक दिन में इसकी वृद्धि देखी गई, जो लगभग छह महीने में सबसे अधिक है, जबकि देश में इसके सक्रिय मामले बढ़कर 13,509 हो गए हैं. वहीं, देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 530862 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 220,65,92,481 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगा दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here