Home देश ITR Filing : छोटी-छोटी गलतियां ही बनती हैं गले की फांस, 6...

ITR Filing : छोटी-छोटी गलतियां ही बनती हैं गले की फांस, 6 बातें ध्‍यान में रखकर भरें रिटर्न और चैन से सोएं

63
0

वित्‍त वर्ष 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल (ITR filing) करने की आखिरी तारीख (ITR Filing Last date) 31 जुलाई है. आईटीआर दाखिल करना एक बहुत ही जरूरी काम है. यह काम बहुत सावधानी और स‍तर्कता से करना चाहिए. आईटीआर दाखिल करते वक्‍त की गई छोटी सी गलत भी आपको बहुत भारी पड़ सकती है. इसलिए आईटीआर समय से और सावधानी से दाखिल करनी चाहिए.

ई-फाइलिंग पोर्टल पर आईटीआर भरने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, फॉर्म 16, बैंक अकाउंट डिटेल, प्रमाणों के साथ निवेश डिटेल और अन्‍य इनकम प्रूफ होने चाहिए. यही नहीं आईटीआर फाइल करने के लिए पैन और आधार का लिंक होना भी जरूरी है और आपकी ई-मेल आईडी भी इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के पास रजिस्‍टर्ड होनी चाहिए. आइये जानते हैं कि आईटीआर फाइल करते वक्‍त आपको किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए.

सही फॉर्म का चुनाव
अलग-अलग टैक्‍सपेयर के लिए आईटीआर फॉर्म भिन्‍न-भिन्‍न होता है. इसलिए आईटीआर फाइल करत वक्‍त सही फॉर्म का चुनाव करना चाहिए. गलत फॉर्म भरने से आईटीआर रद्द हो सकती है.

सही जानकारी दर्ज करें
आईटीआर फॉर्म में अपनी व्‍यक्तिगत जानकारियां सही दर्ज करें.. नाम, पैन नंबर, ईमेल आईडी और फोन नंबर सही दर्ज करें. इनमें से कोई जानकारी गलत दर्ज होने से आईटीआर प्रोसेस होने में देर लगेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here