Home देश कई सालों तक यहां के लोग विकास से दूर रहे : PM...

कई सालों तक यहां के लोग विकास से दूर रहे : PM मोदी ने सिलवासा को दी करोड़ों रुपए की सौगात…

50
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में लगभग 4,873 करोड़ की लागत से 96 प्रोजेक्ट का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि इतने छोटे क्षेत्र में चहुं दिशा में आधुनिक विकास कैसे होता है, ये हमने देखा है. अब हमारा सिलवासा पहले वाला नहीं है ये अब कॉस्मोपॉलिटन हो गया है. हिन्दुस्तान का कोई कोन नहीं होगा जिसके लोग सिलवासा में न रहते हों.’

उन्होंने कहा, ‘आधुनिक और तेज गति से विकास कैसे होता है ये हमने देखा है. आपको अपनी जड़ों से प्यार है, लेकिन आप आधुनिकता को भी इतना ही प्यार देते हैं. यहां पर अच्छी गुणवत्ता का इंफ्रास्ट्रचर हो, स्कूल हो… इस पर जोर दिया गया… साढ़े 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये गए हैं.’
पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा सरकार सबका साथ-सबका-प्रयास-सबका विकास के साथ चल रही है. कुछ सालों तक तो देश का दुर्भाग्य रहा है कि नेता वोट बैंक के लिए राजनीति करते थे. कई सालों तक हमारे लोग विकास से वंचित रहे. लेकिन पिछले 9 वर्षों में हमने देश में एक नई कार्यशैली विकसित की है. अब जिस कार्य की नींव रखी जाती है, उसे तेजी से पूरा करने का भी भरसक प्रयास किया जाता है. एक काम पूरा करते ही हम दूसरा काम शुरू कर देते हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here