Home देश मन की बात के 100 संस्करण पूरे होने पर 26 अप्रैल को...

मन की बात के 100 संस्करण पूरे होने पर 26 अप्रैल को सरकार ने आयोजित किए कार्यक्रम

51
0

 3 अक्तूबर 2014 को शुरू हुई पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मन की बात के 100 संस्करण पूरे हो रहे हैं. 30 अप्रैल 2023 को पीएम 100वें मन की बात में देश वासियों को संबोधित करेंगे. इस मौके पर सरकार के तमाम मंत्रालयों ने पूरी तैयारी कर रखी है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय 26 अप्रैल को मन की बात के 100th संस्करण पूरे होने पर पूरे दिन कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है.

पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में कई सत्र होंगे. सत्रों को बॉलीवुड, संगीत, समाज के नामी- गिरामी लोग हिस्सा लेंगे. आमिर खान, रवीना टण्डन तो होंगे ही, साथ में 3 बार के ग्रैमी विजेता रिकी केज भी एक सत्र में हिस्सा लेंगे. इन सत्रों को 5 हिस्सों में बांटा गया है. ये सत्र हैं- नारी शक्ति, विरासत का उत्थान, जन संवाद से आत्मनिर्भरता, आह्वान से ज़न आंदोलन और आखिरी सत्र में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे.

कॉफी टेबल बुक और स्‍टैम्‍प जारी होगा
इस मौके पर मन की बात पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा. एक केम्‍मेमोरेटिव स्टैम्प भी जारी होगा. 30 अप्रैल को देश में 1000 रेडियो स्टेशन पर कार्यक्रम एक साथ ब्रॉडकास्ट होगा. सभी दूतावासों औऱ वाणिज्य दूतावास में प्रसारण किया जाएगा. वे 105 लोग जिनका जिक्र पीएम ने अपने मन की बात में किया है, उन्हें सरकार ने दिल्ली बुलाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here