Home देश ‘ऑपरेशन कावेरी’ का दूसरा जत्था पहुंचा मुंबई, 246 भारतीयों की हुई वतन...

‘ऑपरेशन कावेरी’ का दूसरा जत्था पहुंचा मुंबई, 246 भारतीयों की हुई वतन वापसी, लोगों के खिल उठे चेहरे

241
0

हिंसा प्रभावित सूडान (Sudan Crisis) से निकाले गए भारतीयों का दूसरा जत्था गुरुवार दोपहर को मुंबई पहुंचा. जेद्दाह से आज तड़के उड़ान भरने वाले भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के तहत 246 भारतीयों को वापस लाया गया. न्यूज़ एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार सूडान से 246 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान मुंबई पहुंचा. साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि एक और ऑपरेशन कावेरी विमान मुंबई आया. ट्वीट में उन्होंने बताया कि 246 और भारतीय मातृभूमि वापस आए. वहीं कल 360 भारतीयों का पहला जत्था नई दिल्ली पहुंचा था.

बता दें कि “ऑपरेशन कावेरी” सूडान में फंसे हुए भारतीय नागरिकों (Indians Rescue Operation Sudan) को निकालने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया एक बचाव अभियान है. सूडान में सेना और अर्धसैनिक समूह लड़ रहे हैं.

सूडान में युद्धरत गुटों ने सोमवार को अमेरिका और सऊदी अरब द्वारा मध्यस्थता के बाद 72 घंटे के युद्धविराम के लिए सहमति व्यक्त की, जबकि सभी देश सूडान से अपने नागरिकों को निकालने में लगे हुए हैं.

सोमवार को शुरू किए गए मिशन ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत ने जेद्दा में एक ट्रांसिट सुविधा स्थापित की है. सभी भारतीयों को सूडान से निकालने के बाद सऊदी अरब ले जाया गया है. भारतीय वायु सेना (IAF) के दो सैन्य परिवहन विमानों ने सूडान से 500 से अधिक भारतीयों को निकाला, जबकि नौसेना के जहाज ने संघर्षग्रस्त देश से अन्य 278 नागरिकों को बचाया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान से अब तक निकाले गए भारतीयों की कुल संख्या लगभग 530 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here