Home देश संस्कृति मंत्रालय द्वारा मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए अनूठी...

संस्कृति मंत्रालय द्वारा मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए अनूठी पहल

65
0

मन की बात के 100वें एपिसोड के मौके पर संस्कृति मंत्रालय ने तीन अनूठी पहल की हैं. मंत्रालय के सचिव गोविन्द मोहन ने कहा कि ये सभी पहल, मन की बात के अनूठे मंच और इसमें शामिलहुए लोगों का जश्न मनाने की पहल हैं. प्रधानमंत्री की अनूठी पहल, मन की बात का 100वां संस्करण 30 अप्रैल, 2023 को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय ने 29 अप्रैल, 2023 से देश भर में स्थित एएसआई स्मारकों सहित 13 प्रतिष्ठित स्थानों पर अत्याधुनिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो के माध्यम से इस अवसर को यादगार तरीके से मनाने की योजना बनाई है. प्रधानमंत्री द्वारा उनके कार्यक्रम मन की बात में संबोधित विविध विषयों और थीम की तर्ज पर प्रत्येक स्मारक प्रोजक्शन के द्वारा उसके ऐतिहासिक, स्थापत्य महत्व और क्षेत्र की विशिष्टता और देश के रूप में भारत की विविधता को उजागर करेगा.

सचिव ने कहा कि एक अन्य पहल में एनजीएमए के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय ने जन शक्ति नामक एक कला प्रदर्शनी तैयार की है, जिसका उद्घाटन 30 अप्रैल को एनजीएमए, नई दिल्ली में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें 12 प्रसिद्ध कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शित की जाएंगी.

जिन 13 प्रतिष्ठित स्मारकों/स्थानों पर प्रोजेक्शन मैपिंग शो आयोजित किए जाएंगे, उनमें लाल किला दिल्ली, ग्वालियर का किला, मध्य प्रदेश,कोणार्क सूर्य मंदिर, उड़ीसा, गोलकुंडा किला, तेलंगाना, वेल्लोर किला, तमिलनाडु, गेटवे ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र,नव रतनगढ़ किला, झारखंड, रामनगर पैलेस, उधमपुर, रेजीडेंसी बिल्डिंग, उत्तर प्रदेश,मोढेरा सूर्य मंदिर, गुजरात, रंगघर, असम, चित्तौड़गढ़ किला, राजस्थान.प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली शामिल हैं, यह आयोजन आम लोगों के लिए शाम 5 बजे से शुरू होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here