Home देश ‘मन की बात’ ने कोविड में बढ़ाया देश का संकल्प, जयशंकर बोले-...

‘मन की बात’ ने कोविड में बढ़ाया देश का संकल्प, जयशंकर बोले- PM मोदी का देश की जनता से इमोशनल लगाव इसे बनाता है खास

124
0

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड (100th Episodes of Mann ki Baat) को सुनने के लिए अमेरिका के न्यूजर्सी (New Jersey) में प्रवासी भारतीयों के साथ शामिल हुए. पीएम मोदी के रेडियो मासिक कार्यक्रम ने आज अपने 100वें एपिसोड को पूरा किया जो सुबह 11 बजे लाइव प्रसारित किया गया. इस मौके पर विदेश मंत्री ने कहा कि ‘अगर 10 साल पहले अगर कोई कहता कि रात को 2 बजे भारत के प्रधानमंत्री बोलेंगे और भारत के विदेश मंत्री के साथ हम सब उसे सुनेंगे, तो आप विश्वास नहीं करते. मगर आज आप सब यहां पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को सुनने के लिए जमा हैं.’

जयशंकर ने मन की बात के खत्म होने के बाद मौके पर जमा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘इस कार्यक्रम से उनके जैसे लोगों को बहुत ज्यादा लगाव है. क्योंकि ये सीधा देश की जनता के साथ जुड़ा हुआ है.’ विदेश मंत्री ने कहा कि ‘दुनिया भर में मुझसे मिलने वाले अनेक लोग पूछते हैं कि दुनिया के सबसे टेक्नोसेवी पीएम मोदी हैं. मगर वे 100 साल पुराने मीडियम रेडियो का उपयोग करते हैं. जयशंकर ने कहा कि बात 100 साल पुराने या 100 दिन पुराने मीडियम की नहीं है. मन की बात का इतना ज्यादा असर होने का कारण देश की जनता के साथ पीएम मोदी का  इमेशनल कनेक्ट है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here