Home छत्तीसगढ़ बोरे बासी खाकर मनाया गया मजदूर दिवस:भिलाई नगर विधायक ने मजदूरों के...

बोरे बासी खाकर मनाया गया मजदूर दिवस:भिलाई नगर विधायक ने मजदूरों के साथ तो एसपी दुर्ग ने सभी अधिकारियों सहित कंट्रोल रूम में खाया बोरे बासी

45
0

दुर्ग जिले में 1 मई यानि मजदूर दिवस को बड़े अनोखे अंदाज में मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के मुताबिक जिले में सभी अधिकारियों और नेताओं ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में बोरे बासी खाकर उत्सव मनाया। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने तो श्रमिक दिवस श्रमिकों के साथ मनाया। वो सोमवार सुबह छावनी वार्ड 40 के क्षेत्र पहुंचे। यहां पूर्व पार्षद व ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल और श्रमिकों के साथ बैठकर बोरे बासी खाकर सभी को श्रमिक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर देवेंद्र ने कहा कि बोरे बासी बिटामिन से भरपूर आहार है। साथ ही साथ इसका स्वाद भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति की तरह लाजवाब है।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव बोरे बासी खाते हुए
इसके साथ ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, भिलाई महापौर नीरज पाल, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल और भिलाई तीन महापौर निर्मल कोसरे सहित अन्य नेताओं ने बोरे बासी खाया।

एसपी दुर्ग ने पूरे पुलिस स्टॉफ खाया बोरे बासी
नेताओं के साथ साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने भी बोरे बासी खाकर श्रमिक दिवस मनाया। एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने पुलिस कंट्रोल रूम में सभी अधिकारियों के साथ बोरे बासी खाया। इस मौके पर संजय ध्रुव, एएसपी सिटी, अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), वैभव बैंकर, परिवरीक्षाधीन आईपीएस, देवांश राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here