Home देश स्वीडन में भारत की तारीफ सुनकर खुश हुए एस जयशंकर

स्वीडन में भारत की तारीफ सुनकर खुश हुए एस जयशंकर

53
0

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) ने स्‍वीडन यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की. यहां उन्‍होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि आप में से कितने लोग हिंदी जानते हैं, लेकिन मुझे जो जानकारी दी गई है, उसके लिए ‘आपके मुंह में घी शक्‍कर.’ जयशंकर के इस वाक्‍य के बाद देर तक तालियां बजती रहीं, भारतीय समुदाय ने इसका भरपूर स्वागत किया. दरअसल जयशंकर दूसरे ईयू इंडो-पैसिफिक मिनिस्ट्रियल फोरम में हिस्सा लेने आए हैं. वी‍डियो से यह साफ नहीं हो पाया कि जयशंकर ने ऐसा क्‍यों कहा था?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, साइप्रस, लातविया, लिथुआनिया और रोमानिया के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की है. वह जब यहां भारतीय समुदाय से मुखातिब हुए तो उन्‍हें बताया गया कि भारत का ग्‍लोबल प्रोफाइल बेहतर हुआ है. इससे विदेश मंत्री एस जयशंकर बेहद प्रसन्‍न हो गए. स्टॉकहोम में रहने वाले कुछ भारतीयों ने यह बताया कि भारत का वैश्विक कद हर बीतते दिन के साथ बढ़ रहा है.

ग्‍लोबल स्‍तर पर भारत का प्रोफाइल सुधरा
एस जयशंकर ने जब अपना भाषण शुरू किया तो उन्‍होंने भारतीय समुदाय से कहा कि मुझे जो जानकारी आपने दी है, उसे हम सब महसूस कर रहे हैं कि ग्‍लोबल स्‍तर पर भारत का प्रोफाइल सुधरा है. …लेकिन मैं वास्तव में भारतीय संस्कृति के इस वैश्वीकरण को होते हुए देख सकता हूं. और यह विभिन्न कारकों के चलते हो रहा है. एक, निश्चित रूप से, (भारतीय) डायस्पोरा के प्रसार के कारण है. दूसरा यह है कि हम, स्वयं मुझे लगता है, इसे और अधिक आत्मविश्वास से व्यक्त कर रहे हैं. यह महत्वपूर्ण है कि हम इसे (भारतीय संस्कृति का वैश्वीकरण) और अधिक सार्वभौमिक बनाने के तरीकों को खोजने का प्रयास करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here