Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव और अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया में प्राथमिक स्वास्थ्य...

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव और अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का किया अवलोकन

110
0

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव और उनके साथ अध्ययन भ्रमण पर आस्ट्रेलिया गई स्वास्थ्य विभाग की टीम आज सिडनी से लगे शहर परममेटा पहुंची। ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी भाग में स्थित उपनगर हैरिस पार्क ‘लिटिल इंडिया’ के भारतीय मूल के मेयर श्री समीर पाण्डेय ने वहां टीम का स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव और अधिकारियों ने उनके साथ आस्ट्रेलिया में प्राइमरी हेल्थ केयर की स्थिति पर चर्चा की। टीम ने परममेटा से लगे प्राइमरी हेल्थ केयर के भ्रमण के दौरान डॉ. ईश्वर से चर्चा कर ऑस्ट्रेलिया में मुहैया कराई जाने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। राज्य की टीम ने उन्हें छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी के बारे में बताया।

ऑस्ट्रेलिया में डेंटिस्ट व नर्सिंग के विद्यार्थियों को उपलब्ध अवसरों पर हुई चर्चा

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने परममेटा के मेयर के साथ चर्चा के दौरान वहां दंत चिकित्सकों एवं नर्सिंग के छात्रों के लिए अवसर, कार्यक्षेत्र एवं संभावनाओं के विकल्पों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में डेंटिस्ट और नर्सिंग के विद्यार्थियों को विदेशों में उपलब्ध शोध एवं रोजगार के मौकों के बारे में भी चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here