Home देश टेलीकॉम मिनिस्टर ने भारत के लोगों से की जरूरी अपील, मान लेने...

टेलीकॉम मिनिस्टर ने भारत के लोगों से की जरूरी अपील, मान लेने में आपका ही फायदा, वरना रोते फिरेंगे

24
0

हाल के महीनों में भारत में ऑनलाइन घोटाले के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कई लोगों को कॉल और मैसेज आ रहे हैं. स्कैमर्स अब व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप तक अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं. ये फ्रॉड बेफिक्र लोगों को बरगलाते हैं और उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. फ्रॉड के बढ़ले मामलों को देखते हुए दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे “अज्ञात नंबरों” से मोबाइल फोन कॉल न उठाएं.

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रालय ने स्पैम कॉल और साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए हाल ही में संचार साथी पोर्टल शुरू किया है. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे केवल उन नंबरों से कॉल का जवाब दें जिन्हें वे पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा किए गए उपायों से स्पैम कॉल और साइबर धोखाधड़ी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है.

इन्हें डाला ब्लैक लिस्ट में
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, लोगों को कभी भी अनजान नंबरों से आई कॉल को नहीं उठाना चाहिए. मैं प्रत्येक नागरिक से अनुरोध करता हूं कि वे केवल उन नंबरों (टेलीफोन/मोबाइल) से कॉल का जवाब दें जिन्हें वे पहचानते हैं. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उनके मंत्रालय ने स्पैम कॉल और साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए हाल ही में ‘संचार साथी’ पोर्टल शुरू किया है. 40 लाख से अधिक गलत सिम और 41,000 गलत ‘प्वाइंट ऑफ सेल’ एजेंटों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here