फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट (वन विभाग), छत्तीसगढ़ में ड्राइवर की नौकरी का मौका है. डिपार्टमेंट ने ड्राइवर के 144 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून है. लास्ट डेट में सिर्फ चार दिन बाकी हैं. इसलिए इस मौके को न चूकते हुए फटाफट फॉर्म भर दें.
जनसंपर्क विभाग नवा रायपुर की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/वनमंडलों में भारी वाहन चालक/ट्रक चालक/ट्रैक्टर चालक के 77 पद और हल्के वाहन के 67 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जानी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट cgforest.com पर विजिट कर सकते हैं.
ड्राइवर भर्ती के लिए योग्यता
-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
-भारी वाहन/हल्का वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए.
-भारी/हल्का वाहन चलाने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आयु दिनांक 1 जनवरी 2023 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के एससी, एसटी और ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर को उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी. महिलाओं को उम्र सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी