Home देश बाजार में 3 दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 311 अंक फिसला,...

बाजार में 3 दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 311 अंक फिसला, 18,700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

34
0

शेयर बाजार में गुरुवार को मुनाफावसूली देखने को मिला. आज बाजार में 3 दिनों की तेजी के बाद गिरावट दर्ज की गई. आज के कारोबार बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली जबकि रियल्टी और आईटी शेयरों में दबाव रहा. दूसरी ओर फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स में तेजी देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 310.88 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 62,917.63 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी (Nifty) 67.80 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 18688.10 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में Hero MotoCorp, Wipro, IndusInd Bank, SBI और Kotak Mahindra Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Apollo Hospitals, Divis Laboratories, Dr Reddy’s Laboratories, Cipla और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 85.35 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 63,228.51 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 39.75अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 18755.90 के स्तर पर बंद हुआ था.

फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दर को 5.1 फीसदी पर यथावत रखा
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि, इससे पहले ऊंची मुद्रास्फीति पर अंकुश के लिए फेडरल रिजर्व द्वारा लगातार 10 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि, अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया है कि वह इस साल दो बार और ब्याज दर बढ़ा सकता है, जिसकी शुरुआत अगले महीने से हो सकती है. फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को 5.1 फीसदी पर यथावत रखा है. यह इसका 16 साल का उच्च स्तर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here