Home देश Cyclone Biparjoy: बाड़मेर में जारी है बारिश का दौर, जलभराव का खतरा...

Cyclone Biparjoy: बाड़मेर में जारी है बारिश का दौर, जलभराव का खतरा बढ़ा, कई गांव कराए खाली

95
0

बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) से राजस्थान में सर्वाधिक रूप प्रभावित गुजरात से सटे बाड़मेर (Barmer) जिले में बारिश का दौर जारी है. बाड़मेर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांवों में पानी भर गया है. जल भराव से होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रभावित गांवों को खाली करवाना शुरू कर दिया है. पुलिस और प्रशासन ने इन गांवों के लोगों को घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया दिया है. जहां-जहां जलभराव की सूचना आ रही है वहां-वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. बिपरजॉय तूफान के कारण राजस्थान के गुजरात से सटे बाड़मेर के अलावा सिरोही जिले समेत अन्य इलाकों में भी बारिश का दौर चल रहा है .

बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद शुक्रवार को ग्रामीण इलाकों के हालात जानने के लिए चौहटन पहुंचे. वहां उन्होंने उपखंड अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से पूरे क्षेत्र के बारे में जानकारी ली. चक्रवाती तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए शेरवा उपखंड क्षेत्र के बांका शहर के आसपास के 3 गांवों के परिवारों को सुरक्षित स्थान पर सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया गया है.

कच्छ के रण से सटे गांवों से लोगों को निकाला
वहीं कच्छ के रण से सटे तारीसरा गांव के 25 परिवार और गिड़ा के 15 परिवारों को भी सरकारी स्कूल में लाकर शिफ्ट किया गया है. प्रशासन की ओर से उनके खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है. चौहटन उपखंड क्षेत्र के गुमाने का तला गांव के भी 50 परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करवाया है. वही सेड़वा उपखंड क्षेत्र के 92 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here