Home देश भूलकर भी मत लेना इन कामों के लिए पर्सनल लोन, कर्ज के...

भूलकर भी मत लेना इन कामों के लिए पर्सनल लोन, कर्ज के जाल में फसेंगे ऐसे कि निकलने में लग जाएगा जमाना

95
0

जब भी हमें इमरजेंसी में एकसाथ ज्यादा फंड जुटाने की जरूरत पड़ती है तो ज्यादातर लोग बैंक से लोन ले लेते हैं. ऐसे समय में कोई भी पर्सनल लोन के लिए ही अप्लाई करता है क्योंकि बाकी लोन की तुलना में ये जल्दी मिल जाते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर और रिपेमेंट हिस्ट्री अच्छी रही है और आपके पास रेगुलर इनकम का कोई सोर्स है तो आपकी लोन एप्लिकेशन को तुरंत अप्रूवल मिल जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी कभी पर्सनल लोन लेना आपके लिए बहुत महंगा भी पड़ सकता है. पर्सनल लोन आपको ऐसे जाल में फंसा सकता है जिससे उबरने में आपको बहुत लंबा समय लग जाता है. आइए जानते हैं कि आपको कौनसे कामों के लिए पर्सनल लोन लेने से बचना चाहिए.

महंगे शौक पूरे करने के लिए
यह बात कई लोगों को बुरी लग सकती है लेकिन कई लोगों को ऐसी आदत होती है कि वे सिर्फ दिखावे के लिए महंगे शौक पालते हैं और इसके लिए जब उनके पास पैसे नहीं होते हैं तो बैंक से पर्सनल लोन ले लेते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपकी जरूरतें और ज्यादा बढ़ने लगेगी जिससे आपका खर्च भी ज्यादा होगा. फिर आप कर्ज के लिए कोई और रास्ता ढूंढते हैं और कर्ज के बोझ तले दबते जाते हैं. इसलिए आपको महंगे लग्जरी सामान खरीदने के लिए कभी पर्सनल लोन नहीं लेना चाहिए.

शेयर मार्केट में लगाने के लिए
पूंजी से कई गुना रिटर्न के कारण शेयर मार्केट ज्यादातर लोगों को आकर्षित करता है. इससे लोग यह सोचते हैं कि शेयर मार्केट में पैसे लगाकर वे जल्दी अमीर बन सकते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होता है. क्योंकि शेयर मार्केट में जोखिम का खेल है और यहां से हर किसी को बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता है. शेयर मार्केट में आपको वही पैसे लगाने चाहिए जो आपके पास जरूरत पूरी करने के बाद बचते हैं. क्योंकि इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. इसलिए पर्सनल लोन लेकर शेयर मार्केट में पैसे लगाना एक बहुत बड़ी बेवकूफी ही कही जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here