Home देश PM Modi US Visit: PM मोदी 3 दिवसीय दौरे पर US रवाना,...

PM Modi US Visit: PM मोदी 3 दिवसीय दौरे पर US रवाना, UN में करेंगे योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व

173
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यानी कि आज आज अमेरिका के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहने वाले हैं. राजकीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम को लेकर ट्वीट भी किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूएसए के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा. इन कार्यक्रमों में यूएन हेडक्वार्टर पर योग दिवस समारोह, जो बाइडन के साथ बातचीत और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल है.’

इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूएसए में, मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा. हम व्यापार, कॉमर्स, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं.’

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from Delhi for his first official State visit to the United States.

He will attend Yoga Day celebrations at the UN HQ in New York and hold talks with US President Joe Biden & address to the Joint Session of the US Congress in… pic.twitter.com/y6avSoPpkd

बता दें कि इस राजकीय दौरे की चर्चा सियासी गलियारों में काफी तेज है. लोगों में काफी उत्साह है और अमेरिका में पूरे जोश के साथ तैयारियां भी चल रही हैं. प्रधानमंत्री के इस दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. उम्मीद की जा रही है कि भारत और अमेरिका के बीच कई अहम डीलें भी हो सकती हैं. बता दें कि पीएम मोदी का यह पहला राजकीय दौरा है. पीएम मोदी के इस दौरे का सारा खर्चा अमेरिका खुद उठाएगा. पीएम मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह राजकीय यात्रा पर गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here