Home देश CBI ने सील किया ‘सिग्नल JE’ का घर, जांच एजेंसिया लगातार कर...

CBI ने सील किया ‘सिग्नल JE’ का घर, जांच एजेंसिया लगातार कर रहीं पूछताछ

51
0

ओडिशा ट्रेन हादसा (Odisha Train Accident) मामले में सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर अमीर खान के घर को सील कर दिया और उससे पूछताछ जारी है. सीबीआई ने अमीर खान के सरकारी क्वार्टर को भी सील किया है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई आज अमीर खान के सामने उसके घर को फिर से खोल कर जांच कर सकती है. रेलवे सूत्रों का कहना है की अमीर खान लापता नही है. इस मामले की दो डिपार्टमेंट- सीबीआई और कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (Cimmissoner of Railway Safety-CRS) जांच कर रहे हैं. पूछताछ के लिए अमीर खान को दोनो जगह जाना पड़ता है. सीबीआई ने इस मामले में 4 सिग्नल ऑपरेटरों और असिस्टेंट स्टेशन मास्टर से भी घंटो पूछताछ की है.

ओडिशा के बालासोर के बहनागा में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त (Odisha Train Accident) होने के मामले में जांच कर रही एजेंसियों ने सोरो में सिग्नल जेई के किराए के मकान को सील कर दिया. जानकारी के अनुसार सीबीआई (CBI) के कुछ अधिकारी जेई के घर गए थे. गौरतलब है कि 2 जून को बहानागा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express), एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी एक साथ दुर्घटना का शिकार हो गईं थीं.

सिग्नल जेई बालासोर स्थित सोरो में किराए के घर में अपने परिवार के साथ रहता था. सीबीआई की टीम 16 जून को जांच के बाद बालासोर से निकली थी और कल सोमवार को अचानक लौटी और सिग्नल जेई के घर को सील कर दिया. इस मामले की तफ्तीश के दौरान अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 6 जून को अपने हाथ में ले ली थी. सीबीआई इस मामले की पड़ताल करने में जुटी है.

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. रेल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को ऐसी योजना बनाने का निर्देश दिया कि रेलवे नेटवर्क से बाहरी तत्व छेड़छाड़ न कर सकें. रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए थे कि सिग्नल प्रणाली संबंधी प्रोटोकॉल से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here